Optical Illusion: ऑब्जरवेशन स्किल को बेहतर करने और परखने के लिए सबसे अच्छा तरीका तस्वीरों में छुपी पहेलियां को सुलझाना होता है। यह तस्वीरें ऑप्टिकल इल्यूजन कहलाती है।यह सिर्फ आइक्यू लेवल को पर रखती है, बल्कि दिमागी कसरत करा कर उन्हें तेज भी करती है। तस्वीरों में छुपी चुनौतियां समझने में हमारी नजरों के साथ-साथ हमारे दिमाग को भी मेहनत करनी पड़ती है। यह किसी भी चीज को समझने का नजरिया डिवेलप करती है। यह आपको स्मार्ट बनाती है।
आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को आपस में शेयर कर लोग एक दूसरे को चैलेंज देते नजर आते हैं। हालांकि कुछ प्रतिशत लोग ही इन चैलेंज को पूरा कर पाते हैं। आज एक ऐसी ही जबरदस्त माइंड की एक्सरसाइज कराने वाली तस्वीर को लेकर हम आए हैं। इस तस्वीर में आपको जो छुपे हुए शेर ढूंढ कर दिखाने हैं। दावा है कि सिर्फ 2% लोग ही इस तस्वीर में छिपे शेर को ढूंढ पा रहे हैं, जबकि 98% लोग हार मान चुके।
Pinterest की ओर से साझा तस्वीर में पानी पीते 2 शेरों के अलावा 2 छुपे शेरों को तलाशने की चुनौती दी गई है। जिन्हें 9 सेकंड में खोज निकालने वाला कहलाएगा स्मार्ट।
- Also Read : Best-Selling Cars : भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 कार, एक ने तो बनाया दिया रिकॉर्ड
इल्यूजन टेस्ट से होती है दिमाग की कसरत (Optical Illusion)
एकाग्र होना बेहद जरूरी है। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं और एकाग्र नहीं है तो वह काम बिगड़ सकता है। इसके लिए दिमागी कसरत करते रहना बेहद जरूरी होता है। ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट (Optical Illusion Test) भी इन्हीं में से एक है। इसमें आपको एक छोटी सी चीज पर गौर करना होता है, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करा देता है। इससे इंसान को सोचने, समझने और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में काफी मदद मिलती है।
तस्वीर में खोजने हैं दो शेर
चुनौती के तौर पर साझा की गई तस्वीर में एक तालाब नज़र आ रहा है। जिसमें दो शेर पानी पीते देखे जा सकते हैं, लेकिन पानी पीते इन शेरों के अलावा तस्वीर में दो और शेरों के छुपे होने का दावा किया जा रहा है लेकिन वो कहाँ है और कैसे छुपे हैं, ये किसी को आसानी से नहीं दिखेगा। बता दें कि तस्वीर में छुपे हुए शेरों को खोजने के लिए आपके पास मात्र 9 सेकंड का वक्त है।
तेज़ दिमाग वाला जीतता हैं बाजी
दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन वाली चुनौतियाँ आपके ऑब्जर्वेशन स्किल के साथ-साथ आपकी बुद्धिमत्ता का परीक्षण करने का एक अच्छा तरीका होती है तभी तो आए दिन ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। जिसे लेकर अधिकांश का अनुभव वाकई कमाल का है इस तस्वीर में ही जिन दो छुपे शेरों को तलाशने की कोशिश की गई है, उसे लेकर 10 में से दो को ही सफलता मिल पाई है। ऐसे में जो छुपे हुए शेरों को खोज निकालेगा। वो स्मार्ट और इंटेलीजेंट कहलाएगा।
- Also Read : Mango Sabji Recipe: आम से बनाएं ये चटपटी सब्जी, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में आसान
यहां देखें कहां है शेर (Optical Illusion)
ऑप्टिकल इल्यूजन और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com