Optical Illusion Pictures: इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन, पजल्स, क्विज की पहेलियां और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यह लोगों की दिमाग की कसरत करने के लिए काम आती है। लोग इसे सॉल्व करने में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। हां यह बात अलग है कि अधिकांश लोग इन तस्वीरों को सॉल्व नहीं कर पाते हैं। लेकिन कभी-कभी आपका तुक्का भी सही लग जाता है। आज के ऑप्टिकल इल्यूजन में समुद्र में एक मछली खोज कर दिखाना है। इसके लिए आपके पास सिर्फ 8 सेकंड है। यह तस्वीर आप को भ्रमित कर सकती है। यहां तक कि हर कोई शख्स इस तस्वीर में मछली को ढूंढने में नाकामयाब रहा है।
समंदर में कहां छिपी है मछली? (Optical Illusion Pictures)
तस्वीर में समुद्र के अंदर की दुनिया दिख रही है, जिसमें बहुत सारे जानवर यहां-वहां बिखरे हुए हैं। कुछ तैर रहे हैं तो कुछ तलहटी में पड़े हैं। ऑक्टोपस, कछुए, जेलीफिश और केकड़े को तो आप सीधे देख सकते हैं लेकिन यहां पर एक मछली भी छिपी हुई है, जिसे ढूंढने का चैलेंज आपके लिए है।
- Also Read: Chaitra Navratri 2023: सुबह नहीं कर पाए घट स्थापना तो ना करें चिंता, दोपहर में है अभिजीत मुहूर्त
काफी आसान है जवाब (Optical Illusion Pictures)
अगर आपकी नज़र में मछली आ गई है, तो आपकी नज़रें तेज़ हैं। यहां पर दी गई तस्वीर काफी सरल है फिर भी हम आपको हिंट देते है कि तस्वीर के ज़रा दायीं ओर देखिए।