Optical Illusion Pictures: दिमाग को तेज करने के कई तरीके होते हैं। इन्हीं में से एक है ऑप्टिकल इल्यूजन पजल्स (Optical Illusion Puzzles) को सॉल्व करना। ये आपके मस्तिष्क की खूब कसरत कराएगा साथ ही आपके सेंस को भी बढ़ाने में मदद करेगा। Optical Illusion Puzzles की मदद से आप एक जगह पर ध्यान लगाना भी सीख पाएंगे। आपके दिमाग की कसरत के लिए “बैतूूल अपडेट” की सीरिज “दिमाग की बत्ती जला दें” में हम आपके लिए माईंड ट्रिकी सवाल (Mind Tricky Question) लेेेकर आ रहे है, जो आपके दिमाग की बत्ती जला देंगे, मतलब आपको बौद्धिक विकास में मदद करेंगे। साथ ही आप अपने व्यक्तित्व के बारे में जानकर उसे निखार भी सकते है। पतो चलिए शुरु करते है…
आज की ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में आपको बहुत सारी भेड़ों के बीच तीन बादल के टुकड़े खोज कर निकालने हैं। यह चैलेंज सिर्फ उनके लिए है, जिनकी बाज जैसी तेज नजर है। क्योंकि वही इसे 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं। वैसे तो यह काम इतना मुश्किल भी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को इससे ज्यादा वक्त लग सकता है। इस पजल को हैंग रियन और टेस्ट डूडल्स ने बनाया है आपके पास और तस्वीर में बादल को ढूंढ कर निकालना है।
- Also Read : Optical Illusion Pictures: बेरियों के बीच छिपा है दिल, खोजने में बड़े-बड़े सुरमा भी फेल, लगा दें पूरी ताकत
क्या है तस्वीर में
इस तस्वीर को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको एक खेत में बहुत सारी सफेद भेड़ मिलकर घास खाती नजर आएगी। इन सभी भीड़ के बीच कहीं तीन बादल छुपे हुए हैं, जिन्हें ढूंढने का चैलेंज हमने आपको दिया है। यदि आप बादल को ढूंढना चाहते हैं, तो आपको हम हिंट दे देते हैं सारी भेड़ों के बीच बादल छिपे हैं इनके चेहरे नहीं है।
- Also Read : Funny Jokes In Hindi: पिता ने बेटा से कहा जरा अपना मोबाइल देना, बेटे का जवाब सुन हो जाओगे लोटपोट
इल्यूजन टेस्ट से होती है दिमाग की कसरत (Optical Illusion Pictures)
एकाग्र होना बेहद जरूरी है। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं और एकाग्र नहीं है तो वह काम बिगड़ सकता है। इसके लिए दिमागी कसरत करते रहना बेहद जरूरी होता है। ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट (Optical Illusion Test) भी इन्हीं में से एक है। इसमें आपको एक छोटी सी चीज पर गौर करना होता है, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करा देता है। इससे इंसान को सोचने, समझने और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में काफी मदद मिलती है।
- Also Read : Interesting Gk question: ऐसी कौन-सी चीज है, जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देेेती है! बताओ वह क्या है?
क्या आपको मिल गए बादल
क्योंकि इस तस्वीर में सभी भेड़ें भी सफेद रंग की है और बादल भी सफेद रंग का। इस कारण आपको बादल के टुकड़े ढूंढने में परेशानी हो सकती है, लेकिन यदि आप हिंट पर ध्यान दें तो आपको बादल आसानी से मिल जाएंगे। यदि फिर भी आप बादल को खोजने में नाकामयाब रहे तो नीचे दी गई तस्वीर में आप बादल देख सकते हैं।