Optical Illusion Pictures: इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन, पजल्स, क्विज की पहेलियां और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है। यह लोगों की दिमाग की कसरत करने के लिए काम आती है। लोग इसे सॉल्व करने में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। हां यह बात अलग है कि अधिकांश लोग इन तस्वीरों को सॉल्व नहीं कर पाते हैं। लेकिन कभी-कभी आपका तुक्का भी सही लग जाता है। आज हम फिर आपके लिए एक और ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर लेकर आए है। इस तस्वीर में आपको 7 सेकेंड में E अक्षर को ढूंढकर दिखाना है।
लगानी होगी दिमागी शक्ति (Optical Illusion Pictures)
यहां दी गई तस्वीर में आप देखेंगे कि S अक्षरों के बीच एक E अक्षर को छुपाया गया है। उसे ढूंढ पाने का ही आपको चैलेंज दिया गया है। इस तस्वीर की सबसे खास बात यह है कि इसमें छिपे दो अंकों को ढूंढने के लिए आपको पूरी शक्ति से एकाग्र होना पड़ेगा और तब अपनी बुद्धि दौड़ाकर आप अंकों को बाहर निकाल पाएंगे। तो देर किस बात की है चलिए सॉल्व करके बताइए इस तस्वीर को।
क्या नजर आया E अक्षर (Optical Illusion Pictures)
इस तस्वीर में दिए गए E अक्षर को तलाशने के लिए आपके पास सिर्फ 7 सेकेंड का वक्त है। यदि आप इन 7 सेकंड में तस्वीर को सॉल्व नहीं कर पाए तो नीचे दिए गए तस्वीर को देख सकते हैं और इससे आपको पता लग जाएगा कि तस्वीर में कौन से दो अंक छिपे हुए है।
Source: Investigation Discovery India