Optical Illusion: चट्टानों में छुप कर बैठा है खूंखार जानवर, ढूंढ कर दिखाना हर किसी के बस की नहीं है बात, दिखाएं कितनी तेज है आपकी नजर

Optical Illusion: चट्टानों में छुप कर बैठा है खूंखार जानवर, ढूंढ कर दिखाना हर किसी के बस की नहीं है बात, दिखाएं कितनी तेज है आपकी नजरOptical Illusion: आजकल सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती है और लोग इन तस्वीरों में छिपी वस्तु या जानवर को रुचि लेकर ढूंढते भी है लेकिन कई बार तस्वीरें ऐसी होती है जिसमें छुपी वस्तु जानवर टूटना बेहद मुश्किल होता है कुछ प्रतिशत लोग हैं इन तस्वीरों को सॉल्व कर पाते हैं आज की तस्वीर में खूंखार जानवर चट्टानों के बीच छुपा हुआ है जिसे आप को 10 सेकंड में ढूंढ कर दिखाना है।

Also Read : Optical Illusion: इस तस्‍वीर में आपको को पहले क्‍या दिखा, जवाब बताएगा कैसे है आप, देखें किस तरह की है आपकी पर्सनॉलिटी

नजर आया खूंखार जानवर?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक खूंखार जानवर छिपा हुआ है भारत में तो पाया नहीं जाता लेकिन आपने इनका इसका नाम सुना तो होगा यह बड़ी बिल्ली की प्रजाति का जानवर है। यह जानवर चट्टानों में इतना घुल मिल गया है कि इसे आसानी से देखा नहीं जा सकता। इस जानवर का नाम कॉगर (Cougar) है। या जानवर भी चीता तेंदुआ शेर की तरह पुकार होता है और उन्हीं की तरह हमला भी करता है।

Also Read : Optical Illusion: इस फोटो में छिपी है मकड़ी, ढूंढकर साबित कर दें लूजर नहीं विनर है आप, 99% से भी ज्‍यादा हुए Fail

सिर्फ 10 सेकंड में है ढूंढना (Optical Illusion)

चट्टानों के बीच मैटमेले रंग का यह जानवर क्या आपको नजर आया। आपको इसे खोजने के लिए अपने ऑब्जर्वेशन स्किल का उपयोग करना पड़ेगा। अपनी बाज की नजर का उपयोग करें तो आपको यह जानवर अच्छे से दिखाई देगा। यदि आपको यह जानवर नहीं दिखाई देता है तो घबराने की कोई बात नहीं अधिकांश लोग इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं।नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कहां पर जानवर छुप कर बैठा हुआ है।

Optical Illusion: चट्टानों में छुप कर बैठा है खूंखार जानवर, ढूंढ कर दिखाना हर किसी के बस की नहीं है बात, दिखाएं कितनी तेज है आपकी नजर

Also Read : Hero Xpulse 200T 4V: अपने लुक से लोगों को दीवाना बना रही हीरो की New Sports Bike, जंगल-पहाड़ पर बिना डरे दौड़ेगी, फीचर्स देखकर थम जाएंगी सांसें

Also Read : eblu rosy rickshaw: कार जैसे फीचर्स के साथ बेहद सस्‍ते में लांच हुआ इलेक्ट्रिक रिक्‍शा, एक चार्ज में देता है 160 किमी की रेंज

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News