Optical illusion : असली दिमाग वाले ही बता सकते है इस तस्वीर में वर्गो की संख्या, 99 प्रतिशत हुए फेल

By
On:
Optical illusion : असली दिमाग वाले ही बता सकते है इस तस्वीर में वर्गो की संख्या, 99 प्रतिशत हुए फेल
Source: Credit – Social Media

Optical illusion: आज की ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में आपको वर्गों की संख्या (Number Of Square) बताना है। इस तस्वीर में कुल कितने वर्ग हैं। यह बताने में 99 प्रतिशत लोग फेल हो चुके है। जो भी इस तस्वीर में वर्गो की सटीक संख्या बता पाया है उसने साबित किया है कि वह अपने दिमाग का मालिक है गुलाम नहीं। इस तरह की तस्वीर/पजल को सॉल्व करने के लिए स्थिर बुद्धि और एकाग्रता की जरूरत होती है। आप रोज इस तरह की चीजों के लिए प्रेक्टिस करते है तो आपका बौद्धिक विकास होगा।

माचिस की तीलियों से बने हैं वर्ग

दी गई तस्वीर में माचिस की तीली की मदद से वर्ग बनाए गए है।इसमें कई वर्ग हैं। कुछ छोटे आकार के है तो कुछ बड़े। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके इस तरह के प्रश्न पहले भी देखे होंगे और सॉल्व भी किए होंगे

इल्यूजन टेस्ट से होती है दिमाग की कसरत (Optical illusion)

एकाग्र होना बेहद जरूरी है। यदि आप किसी काम को कर रहे हैं और एकाग्र नहीं है तो वह काम बिगड़ सकता है। इसके लिए दिमागी कसरत करते रहना बेहद जरूरी होता है। ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट (Optical Illusion Test) भी इन्हीं में से एक है। इसमें आपको एक छोटी सी चीज पर गौर करना होता है, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करा देता है। इससे इंसान को सोचने, समझने और छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित करने में काफी मदद मिलती है।

नीचे इस तस्वीर में कितने वर्ग है बताया गया है। आप नीचे स्क्रॉल कर आंसर देख सकते हैं।

Optical illusion : असली दिमाग वाले ही बता सकते है इस तस्वीर में वर्गो की संख्या, 99 प्रतिशत हुए फेल
Source: Credit – Social Media

ऑप्टिकल इल्‍यूजन और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News