OPS vs NPS : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन पर वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश

By
On:
OPS vs NPS: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन पर वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश
OPS vs NPS: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन पर वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, जारी किए आदेश

OPS vs NPS: देश में वित्‍त मंत्रालय द्वारा पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना के बीच की राजनीति को लेकर सरकार नए आदेश जारी कर रही है। केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 1972, अब केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम 2021 के तहत पेंशन/फैमिली पेंशन की प्रक्रिया पूरी होती है। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू हो रहा हैं। ऐसे में समझना जरूरी है कि आखिर ये ओल्ड पेंशन स्कीम क्या है और इतना हल्ला क्यों मचा है। क्यों ये NPS से अलग है। बता दें कि एनपीएस (New Pension Scheme) के तहत सरकार की तरफ से रिटायरमेंट के समय कर्मचारियों को निश्चित पेंशन देने की कोई गारंटी नहीं दी गई है।

केंद्र सरकार में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme)और एनपीएस (New Pension Scheme)को खत्म करने के लिए आंदोलन हो रहा है। सरकारी कर्मचारी, जनवरी में भूख हड़ताल और उसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने ओपीएस व एनपीएस के बीच का एक अंतर खत्म कर दिया है। नेशनल पेंशन सिस्टम ‘एनपीएस’ में इनवेलिड यानी विकलांगता पेंशन और फैमिली पेंशन के मामले में जो पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) नंबर जारी होता है, उसे ‘एन’ सीरिज के तहत जारी किया जाता है।

पुरानी पेंशन योजना (OPS) (OPS vs NPS)

अगर ‘ओपीएस’ से जुड़ा कोई केस है, तो उसमें इस तरह का कोई अक्षर, जिससे उसकी श्रेणी का पता चले, जारी नहीं होता है। एनपीएस में पीपीओ नंबर जारी होता है, तो उस वक्त ‘एन’ लिखा जाता है। अब यह विभेद खत्म कर दिया गया है। यानी विकलांगता पेंशन या फैमिली पेंशन की फाइल पर पीपीओ नंबर जारी करते वक्त कोई विभेद नहीं होगा। अब ‘एन’ श्रेणी हटा दी गई है।

क्‍या है पीपीओ? (OPS vs NPS)

ओपीएस के तहत अगर कोई पीपीओ जारी होता है, तो उसमें श्रेणी अंकित नहीं रहती है। एनपीएस और ओपीएस में फैमिली पेंशन व विकलांगता पेंशन पहले भी जारी होती थी। एनपीएस में जब कोई पीपीओ इश्यू होता है, तो उसमें ‘एन’ यानी एनपीएस श्रेणी लिखा रहता है। यह ओपीएस और एनपीएस के बीच एक विभेद था। बाकी सभी बातें एक समान थी, लेकिन ‘एन’ ने पीपीओ नंबर को एनपीएस और ओपीएस में विभाजित कर दिया था।

ओपीएस और एनपीएस में विभेद (OPS vs NPS)

इस विभेद से संबंधित लाभार्थी को यह अहसास होता है कि वह पुरानी पेंशन में है या एनपीएस में है। अब वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन ने उस भेद को मिटा दिया है। अगर अब कोई भी इनवेलिड/फैमिली पेंशन का पीपीओ नंबर जारी होगा, तो उसमें ‘एन’ नहीं लिखा होगा। भले ही कोई केस बोर्ड आउट होने का है या फैमिली पेंशन का है, अब पीपीओ जारी होने के दौरान ओपीएस वाला नियम लागू होगा। पीपीओ जारी होने में कहीं पर भी एनपीएस नहीं लिखा जाएगा। (OPS vs NPS)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News