Opinion for new District President : नए जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी करने बैतूल पहुंचे डीआरओ त्यागी, ढोल-ढमाके के साथ पहुंचकर जताई दावेदारी

By
Last updated:

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
Opinion for new Congress District President : बैतूल के नए कांग्रेस जिला अध्यक्ष के लिए रविवार को रायशुमारी हुई। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) द्वारा नियुक्त डीआरओ (DRO) प्रवेश त्यागी दोपहर में सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान करीब एक दर्जन दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन (performance of contenders) किया। ढोल-ढमाके और जिंदाबाद के नारे से सर्किट हाउस और आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। इसके बाद डीआरओ ने एक-एक दावेदार से बंद कमरे में चर्चा कर उनका बेकग्राउंड लिया।

अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस दो-तीन माह में नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर देगी। नए अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव के पहले पर्याप्त मौका देने के उद्देश्य अभी से चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा का लगभग साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। पिछले दिनों उन्होंने पद छोड़ने की बात कहकर डीआरओ के सामने अध्यक्ष के दावेदारों से रायशुमारी में आने का आग्रह किया था। इसके बाद रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त डीआरओ श्री त्यागी बैतूल पहुंचे। उनका सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

एक दर्जन दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

डीआरओ के सर्किट हाउस पहुंचते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक दर्जन दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। इसके पहले भी शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से ही कांग्रेस में अध्यक्ष बनते आया है। लिहाजा रायशुमारी के बहाने कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष के लिए कई दावेदार अपने समर्थकों के साथ वाहनों से बैतूल पहुंचे। इससे सर्किट हाउस में नजारा यह था कि हर तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता नजर आ रहे थे। गुटों में बंटी कांग्रेस से करीब एक दर्जन दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन कर डीआरओ के सामने जोरदार ढंग से अपना पक्ष रखा।

पांसे गुट से हेमंत का इकलौता नाम

सर्किट हाउस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अधिकांश नए चेहरों ने अपनी दावेदारी जताई। हालांकि कुछ पुराने चेहरे भी नजर आए। पर्यवेक्षक के सामने शक्ति प्रदर्शन करने वालों में जिला कांगे्रस के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का नाम सबसे अव्वल रहा। सूत्र बताते है कि पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे गुट से एकमात्र नाम हेमंत वागद्रे का ही आया है। इसी गुट से अरूण गोठी ने भी हेमंत का समर्थन किया। बड़ी तादाद में हेमंत को अध्यक्ष बनाने के लिए जिले भर से कार्यकर्ता सर्किट हाउस आए थे।

इन नेताओं ने भी जताई अपनी दावेदारी

इनके अलावा बडोरा के कांग्रेस नेता नारायण सरले, चिचोली के कांग्रेस नेता राहुल पटेल, युवक कांगे्रस के पूर्व जिलाध्यक्ष बब्बा राठौर, युवक कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे का नाम सामने आया है। बब्बा के लिए उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की तो हर्षवर्धन के लिए मुलताई के अलावा स्थानीय युवाओं की एक बड़ी टीम ने शक्ति प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कंधे तक पर बैठा लिया। जिला कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष सुनील शर्मा के समर्थकों ने भी नारेबाजी कर दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News