Online Fraud Se Kaise Bache: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान, याद करें हेल्पलाइन नंबर

By
On:
Online Froud Se Kaise Bache: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान, याद करें हेल्पलाइन नंबर
Source: Credit – Social Media

Online Fraud Se Kaise Bache: साइबर क्राइम के आंकड़े देश में दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जालसाज ठगी के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ट्रिक जिनको फॉलो करके आप साइबर ठगी से बच सकते हैं. टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन आसान बनाया है वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जो हमें झेलने पड़ते हैं। डिजिटलाइजेशन के दौर में हर चीज हमसे सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर है।

इन सबके साथ ऑनलाइन पेमेंट भी बढ़े हैं। ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा से हमें खुदरा रुपयों की चिंता नहीं रहती और यह आसान भी है। लेकिन इसके साथ ही इसमें धोखाधड़ी की संभावना भी बनी रहती है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान…

इन बातों का रखें ख्याल (Online Fraud Se Kaise Bache)

1. डिजिटल वॉलेट का एग्जिक्यूटिव बनकर फोन करने वाले को अनसुना करें।

2. अगर यूजर को AnyDesk या TeamViewer ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे तो न करें।

3. अगर ऐप डाउनलोड हो गया तो वह 9 अंकों का कोड मांगता है तो शेयर न करें।

Online Hacking से कैसे बचें?

ऑनलाइन हैकिंग से बचने का सबसे अच्‍छा उपाय यही है कि आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट और सिस्‍टम पर एक मजबूत पासवर्ड लगाकर रखिए। साथ ही किसी तरह की फालतू एप्‍लीकेशन और लिंक आदि पर क्लिक करने से बचें। साथ ही आपके पास जो भी स्‍मार्टफोन या लैपटॉप हो वो किसी अच्‍छी कंपनी का हो। ना कि किसी सस्‍ती कंपनी का।

बेहतर ये भी होगा कि आप अपने पास दो तरह के सिस्‍टम रखिए जिसमें एक में आप हमेशा काम कीजिए। जबकि दूसरे में केवल गोपनीय चीजें और जो जरूरी काम है उसे ही कीजिए। साथ ही इससे बचने के लिए आप एक दसतावेज को दो जगह रख सकते हैं।

इन एप से रहें सतर्क (Online Fraud Se Kaise Bache)

गूगल प्ले स्टोर पर सस्ते में लोन देने वाले एप की भरमार है। जो लोगों को सस्ते में लोन देने का वादा करते है फिर बाद में वहीं लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम देते है। इन एप में यूपीए लोन, गोल्डमैन पे बैक, हैंडी लोन, रुपीकिंग, एमआई रुपे, वन लोन कैश एनी टाइम, एक्सप्रैस लोन, रुपी लोन, रुपी स्टार, स्माल लोन, अपना पैसा जैसे लोन सामिल है। ऐसे इंस्टेंट लोन देने वाले एप के जरिए साइबर क्राइम होने के मामले बढ़े हैं।

साइबर फ्रॉड कैसे रिपोर्ट करें? (How to report cyber fraud)

इन तमाम सावधानियों के बावजूद अगर आप साइबर अपराध के शिकार हो जाते हैं। तो तत्काल साइबर क्राइम टोल फ्री क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 या डायल 112 पर इसकी शिकायत करें या भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से जिसका URL- https://cybercrime.gov.in है पर शिकायत करें। नजदीकी थाने में साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर भी शिकायत कर सकते हैं। वारदात घटीत होते ही तत्काल शिकायत करने पर ठगी की गई धनराशि वापस हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News