Onion Price Hike: (नई दिल्ली)। देश भर में अब प्याज के दाम (Onion Price Hike) लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसके दामों में लगातार उछाल के कारण आम लोगों की पहुंच से यह बाहर होते जा रहे हैं। यही कारण है कि केंद्र सरकार इसके दामों को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इसी कड़ी में सरकार ने आज 29 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक की अवधि के लिए प्याज निर्यात का एफओबी आधार पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 800 डॉलर प्रति मीट्रिक टन अधिसूचित किया है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए यह उपाय किया गया है, क्योंकि प्याज के निर्यात की मात्रा पर अंकुश लगाने से भंडारित रबी 2023 प्याज की मात्रा में कमी आ रही है। 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का एमईपी, लगभग 67 रुपये/किग्रा के बराबर होता है।
प्याज निर्यात पर एमईपी लगाने के फैसले के साथ, सरकार ने बफर के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीद की भी घोषणा की है, जो पहले से खरीदे गए 5 लाख टन से अलावा होगी। देश भर के प्रमुख खपत केंद्रों में अगस्त के दूसरे सप्ताह से बफर से प्याज का निरंतर निपटान किया गया है तथा एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा संचालित मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आपूर्ति भी की गई है।
अब तक बफर से लगभग 1.70 लाख मीट्रिक टन प्याज (Onion Price Hike) का निपटान किया जा चुका है। उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को नियंत्रित करने तथा प्याज किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए बफर से प्याज की निरंतर खरीद की जाती है और निपटान किया जाता है।
प्रति मीट्रिक टन 800 डॉलर का एमईपी लगाने का निर्णय, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्याज को किफायती बनाए रखने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। (Onion Price Hike)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇