ONGC Recruitment 2022: ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिडेट में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां अप्रेंटिस के 3614 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हो गई है और आवेदन के लिए कैंडीडेट्स के पास 15 मई तक का समय है।
आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर विजिट करना होगा। हार्ड कॉपी के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उनकी लिस्ट 23 मई 2022 को जारी होगी। चयनित उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए सूचित किया जाएगा।
कहां हैं रिक्त पद
रिक्त 3614 पदों में 209 पद नॉर्दन सेक्टर में, 305 पद मुंबई सेक्टर में, 1434 वेस्टर्न सेक्टर में, 744 ईस्टर्न सेक्टर में, 694 साउथर्न सेक्टर में और 228 सेंट्रल सेक्टर में हैं।
आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 18 से 24 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
इतनी मिलेगी स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9 हजार रुपए प्रति माह, ट्रेड अप्रेंटिस को 7700 और 8050 रुपए प्रति माह और डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। उम्मीदवारों का चयन क्वालीफाइंग एग्जाम में पाए गए अंकों और मेरिट के आधार पर होगा।
न्यूज एंड इमेज सोर्स : https://www.indiatv.in/education/sarkari-naukri/ongc-recruitment-2022-bumper-vacancy-in-ongc-more-than-3-thousand-vacancies-know-details-2022-04-27-847530