OnePlus-Realme TV: भारत में बंद हो जाएगी रियलमी और वनप्लस की टीवी, यह है वजह?

By
On:
OnePlus-Realme TV: भारत में बंद हो जाएगी रियलमी और वनप्लस की टीवी, यह है वजह?
OnePlus-Realme TV: भारत में बंद हो जाएगी रियलमी और वनप्लस की टीवी, यह है वजह?

OnePlus-Realme TV: वनप्लस और रियलमी (OnePlus-Realme TV) की स्मार्ट टीवी सेगमेंट से हटने वाली है। जल्‍द ही दोनों कंपनियां अपने प्रोडक्शन बंद कर देंगी, साथ ही स्मार्ट टीवी की बिक्री पर भी ब्रेक लगा देंगी। इसके चलते भारत में सस्ते स्मार्ट टीवी की चाह रहने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है। यह कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस निर्णय के पीछे कारण क्या है। बता दें कि रियलमी और वनप्लस के भारत में स्मार्ट टीवी बनाने के कारोबार को बंद करने की संभावना है। हालांकि स्मार्टफोन बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। आइए जानते है वनप्‍लस और रियलमी (OnePlus-Realme TV) की डिटेल के बरे में…..

स्मार्ट टीवी बिजनेस हो रहा बंद (OnePlus-Realme TV)

वनप्लस और रियलमी (OnePlus-Realme TV) ने आखिर क्यों स्मार्ट टीवी बिजनेस को बंद करने का निर्णय लिया है। जैसा कि मालूम है कि दोनों कंपनियां स्मार्ट टीवी की ब्रांडिंग और सेल्स में भारी निवेश कर रही थी। वनप्लस की तरफ से भारत में अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी को पेश किया जा रहा था। वनप्लस की तरफ से साल 2020 में पहली टीवी को भारत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ने प्रीमियम स्मार्ट टीवी कैटेगरी में इस साल फरवरी में लॉन्‍च हुई थी, जबकि कंपनी अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी कैटेगरी में बड़ी हिस्सेदारी रखती थी। बताया जा रहा है कि दोनों ब्रांड को शाओमी स्मार्ट टीवी से जोरदार टक्कर मिल रही थी। (OnePlus-Realme TV)

OnePlus-Realme TV: भारत में बंद हो जाएगी रियलमी और वनप्लस की टीवी, यह है वजह?
OnePlus-Realme TV: भारत में बंद हो जाएगी रियलमी और वनप्लस की टीवी, यह है वजह?

जानिए क्‍या है आंकड़े (OnePlus-Realme TV)

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की जानकारी की मानें, तो साल 2023 की पहली छमाही में 4.5 मिलियन टेलीविजन का शिपमेंट हुआ है। इसमें पिछले साल के मुकाबले 8 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है। अगर भारत की बात की जाएं, तो यहां 32 इंच और 43 इंच स्मार्ट टीवी की सबसे ज्यादा डिमांड है। इनका अकेले मार्केट शेयर 71 फीसद है। जबकि पिछले एक साल में 55 इंच स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ी हैं, जिसमें 9 फीसद से 12 फीसद का इजाफा हुआ है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News