OnePlus Nord CE4 : वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारत में लॉन्च हो चूका है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का तेज चार्जिंग सपोर्ट वाला नॉर्ड स्मार्टफोन है, जो फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 है। फोन की बिक्री 4 अप्रैल 2024 की दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है। आइए जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल….
क्या होगा इस फोन में खास
माइक्रोसाइट के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन को दो कलर ऑप्शन में टीज किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा यानी रैम बढ़कर 16GB हो जाएगी। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन को स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
मिलेंगी 100W की फास्ट चार्जिंग (OnePlus Nord CE4)
फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने बताया कि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में फोन दिनभर चलेगा। फोन का डिस्प्ले कितना बड़ होगा इस बारे में तो वनप्लस ने कुछ नहीं बताया लेकिन कंपनी ने इतना जरूर कंफर्म कर दिया है कि फोन का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही, डिस्प्ले एक्वा-टच टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
कैमरा क्वालिटी भी जबरदस्त (OnePlus Nord CE4)
मायस्मार्टप्राइस ने बताया कि फोन में 6.7 इंच का एमोलेड, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस होगा। फोन को दो कलर ऑप्शन- डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल में लॉन्च किया है।
इतनी होगी कीमत (OnePlus Nord CE4)
फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी होगी। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 14 पर काम करेगा। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने बताया कि फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये होगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇