OnePlus 13 : नया डिजाइन, धांसू कैमरा और सुपर फीचर्स के साथ आएगा OnePlus 13

By
On:

OnePlus 13 : भारत में कम समय में एक मुकाम हासिल कर चुका वनप्लस अब अपना नया फ्लैगशिप फोन लेकर आने वाला है। इस फोन को नए डिजाइन, धांसू कैमरा और सुपर फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा। यह पावर पैक फोन इतना जबरदस्त होगा कि आप इसके फैन हो जाएंगे।

बता दें कि फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 में इस साल जनवरी में प्रीमियम कैमरा दिया गया है। इस फोन का चाइना लॉन्च दिसंबर, 2023 में हुआ था और लॉन्च के 4 महीने बाद ही इसके सक्सेसर OnePlus 13 से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है।

मिलेगा नया कैमरा सेटअप

कई वीडियो वेबसाइट्स पर आ रही नई लीक्स और अफवाहों की मानें तो OnePlus 13 में इनोवेटिव फीचर्स के अलावा एकदम नया कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें कैमरा अपग्रेड्स के साथ बेहतर फोटोग्राफी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। नए डिवाइस से जुड़ी जानकारी OnePlus Club की ओर से शेयर की गई पोस्ट में सामने आई है। OnePlus 13 में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदलेगा और परफॉर्मेंस से जुड़े अपग्रेड्स मिलना भी तय है।

OnePlus 13 का डिजाइन

नए वनप्लस 13 को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार मौजूदा फ्लैगशिप फोन के कैमरा सेंसर्स से बिल्कुल हटकर OnePlus 13 में बाईं ओर सबसे ऊपर वर्टिकल रियर कैमरा सेंसर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा बीच वाले कैमरा सेंसर के चारों ओर एक वाइड रिंग दी जाएगी, जिससे मौजूदा डिवाइसेज से हटकर लुक देखने को मिले। इसके अलावा कैमरा मॉड्यूल में ही Hasselblad की ब्रैंडिंग भी दी जाएगी।

नए रेंडर्स से सामने आया डिजाइन OnePlus 12 सीरीज जैसे लुक की ओर इशारा करता है। टिप्सटर Digital Chat Station ने भी OnePlus 13 के डिजाइन में बदलाव के संकेत दिए हैं और दावा किया है कि इसका कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल अलग होगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस में बदलाव

OnePlus 13 : नया डिजाइन, धांसू कैमरा और सुपर फीचर्स के साथ आएगा OnePlus 13
OnePlus 13 : नया डिजाइन, धांसू कैमरा और सुपर फीचर्स के साथ आएगा OnePlus 13

वनप्लस अब अपनी सिस्टर कंपनी ओप्पो के साथ मिलकर रिसर्च और डिवेलपमेंट का काम कर रहा है, ऐसे में कैमरा से जुड़े बदलाव भी जरूर होंगे। Digital Chat Station की मानें तो इसमें 50MP मेन सेंसर के अलावा दो 50MP पेरीस्कोप कैमरा लेंस मिल सकते हैं, जिससे 6x तक ऑप्टिकल जूम का फायदा मिले।

Snapdragon 8 Gen 4 का होगा प्रोसेसर

परफॉर्मेंस एंड पर OnePlus 13 को नेक्स्ट जेनरेशन Qualcomm प्रोसेसर के साथ अपग्रेड्स मिलेंगे। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के अलावा 2K स्क्रीन और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। यह दावा लीक्सटर Smart Pikachu ने किया है।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment