OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक

OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक
OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक

OnePlus 12 : OnePlus जल्‍द ही इस सीरीज में अपने दो नए स्‍मार्टफोन- OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में लॉन्‍च करने वाला है। कंपनी ने लॉन्‍च से पहले ही OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत लीक कर दी है। इस सीरीज को अगले महीने 23 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus के दोनों ही स्‍मार्टफोन दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल यानी OnePlus 12 को कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 16GB RAM जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है।

वहीं OnePlus 12R को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन को 50,000 रुपये या इससे ज्यादा की प्राइस रेंज में मार्केट में लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में…

OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक
OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक

कितनी होगी OnePlus के दोनों स्‍मार्टफोन की कीमत?

इस सीरीज में आने वाले दोनों स्मार्टफोन की कीमत के साथ मुख्य फीचर्स की जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक दावा किया है कि OnePlus 12 की कीमत 58,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन को ग्रीन और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

वहीं, OnePlus 12R की कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। इस फोन में भी 16GB RAM मिल सकता है। हालांकि, यह 256GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक
OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्‍द लॉन्‍च होगे OnePlus के दो स्‍मार्टफोन, कीमत हुई लीक

OnePlus 12R के फीचर्स

OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा। इसमें 6.78-inch का LTPO डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 दिया जा सकता है।

इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

OnePlus 12 के फीचर्स (OnePlus 12)

OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें Android 14 बेस्ड Oxygen OS मिलेगा। डिवाइस 6.82-inch के LTPO OLED पैनल के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Follow the Betul Update channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaB3AeZFCCobq8GblW2q

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles