One Wheel Electric Scooter: ऑटोमोबाइल के लिए लिहाज से भारत एक बड़ा मार्केट बन गया है। यहां पर कई विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले वाहन पेश कर रही है। ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। बाजार में भी नए-नए फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं, लेकिन इनकी ज्यादा कीमतों के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए एक शख्स ने जुगाड़ू टेक्निक का उपयोग करके 1 पहिए वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना दिया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
One Wheel Electric Scooter दरअसल, युवा व्यक्ति ने घर पर रहकर एक कार्डबोर्ड में स्क्रैच की मदद से एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया है। शख्स के इस शानदार कारनामे को देख लोग काफी तारीफ कर रहे है। शख्स के इस इलेक्ट्रिक बाइक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह स्कूटर ‘सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर’ के नाम से जाना जाता है। एक वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया है। जिसमें इस शख्स के द्वारा स्कूटर को बनाने के पूरा तरीका दिखाया गया है।
अब, इस स्कूटर को बनाने में जहां ऑटो कंपनिया लाखों रुपए खर्च करके गाड़ियों को बनाती है। वही इस शख्स ने बिना किसी संसाधन के अपने घर पर ही एक पहिए वाली इलेक्ट्रिक बाइक को बनाकर क्रांति ला दी है। इस स्कूटर की रेंज भी मौजूदा स्कूटर से बेहतरीन है।
कार्डबोर्ड की मदद से तैयार हुई स्कूटर
भारत के छोटे से शहर में रहने वाले इस शख्स ने अपने ही घर पर वन व्हील स्कूटर को कार्डबोर्ड की मदद से बनाकर दुनिया को चौंका दिया है। जिसका विडियो इस शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर इस स्कूटर को बनाने के बारे में बताया है।
- Also Read: Zero Shadow Day : लोगों ने प्रत्यक्ष देखा कि कैसे उनकी ही छाया ने छोड़ दिया साथ, नहीं आई परछाई नजर
चौड़े व्हील का इस्तेमाल
इस वीडियो में आप देख सकते है कि सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिकल स्कूटर को बनाने से पहले किस तरह से पहले एक कार्डबोर्ड में स्क्रैच करके एक डिजाइन तैयार की। इसके बाद उस डिजाइन को देखकर कार्डबोर्ड से चादरों में डिजाइन उतारकर फिर उसे तैयार किया गया है, ताकि कहीं कुछ परिवर्तन करना हो तो दिक्कत ना हो। इस स्कूटर का बैलेंस सही रहे, इसके लिए इसमें चौड़ा व्हील लगाया गया है।
यहां देखे वीडियो (One Wheel Electric Scooter)
Credit: Creative Science