One Nation-One Ration Card : देश और प्रदेश में राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act/NFSA) के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी (e-KYC) एवं डाटा बेस में मोबाइल नम्बर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। ई-केवायसी सत्यापन (KYC verification) होने पर वन नेशन-वन राशन कार्ड (One Nation-One Ration Card) के तहत समूचे देश में किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने की सुविधा होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वास्तविक पात्र हितग्राही की पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हकदारी अनुसार सामग्री की प्रदायगी, प्रदाय सामग्री की हितग्राही को सूचना, ओएनओआर के तहत किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त करने में सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अपात्र एवं अस्त्विहीन हितग्राहियों का विलोपन कर नवीन हितग्राही जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
पात्र हितग्राहियों को ई-केवाईसी कराने की सुविधा उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीन (POS machine) से नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। उचित मूल्य दुकान पर हितग्राही द्वारा अपना आधार कार्ड ले जाकर ई-केवायसी करा सकता है। वृद्ध एवं शारीरिक से अक्षम दिव्यांग का केवायसी विक्रेता द्वारा घर पर जाकर किया जाएगा। जिन हितग्राहियों की बायोमेट्रिक सत्यापन विफल होने के कारण ई-केवायसी नहीं हुई है उन हितग्राहियों को आधार पंजीयन केन्द्र में जाकर बायोमेट्रिक अपग्रेडेशन की कार्यवाही की जाएं।
हितग्राहियों को सलाह दी गई है कि राशन प्राप्त करते समय पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय उसकी आवाज सुनें और मिलान करें कि आपके नाम से कितनी मात्रा में राशन जारी हुआ है। इसके अलावा राशन प्राप्त करने पर पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची प्राप्त कर उसमें अंकित राशन की मात्रा का मिलान करें। अपने मोबाइल नम्बर की पीओएस मशीन पर सही एंट्री कराएं। प्राप्त राशन की मात्रा का मिलान मोबाइल पर प्राप्त होने वाले एसएमएस से भी किया जा सकता है।