Old and ordinary TV will also become smart: पुराना और साधारण टीवी भी बन जाएगा स्‍मार्ट, इस डिवाइस को लगाते ही बोलने से ही हो जाएगा सारा कंट्रोल

Old and ordinary TV will also become smart
Image Credit – Indus Route

(Old and ordinary TV will also become smart) स्‍मार्ट गैजेट्स की दुनिया में हर कोई अपडेट और स्‍मार्ट गैजेट का उपयोग करना चाहता है। लेकिन कई बार स्‍मार्ट गैजेट काफी महंगे होने से आपकी जेब पर भी भारी असर पड़ता है। हम आपको अपनी पुरानी और साधारण टीवी को स्‍मार्ट (Old and ordinary TV will also become smart) बनाने का तरीका यहां बता रहे है। एक छोटा सा डिवाइस उपयोग करने पर आपका साधारण टीवी भी स्‍मार्ट टीवी बन जाएगा और आप उसे सिर्फ बोलकर ही कंट्रोल कर पाएंगे। आईए जानते है कि यह कौन सा डिवाइस है और किस तरह ये काम करता है-

फायर स्टिक (Fire Stick)

जिस डिवाइस की हम बात कर रहे थे उसका नाम फायर स्टिक (Fire Stick) है। यह आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है। इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

जाने ये काम कैसे करता है

अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं। आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर वीडियो देख सकते हैं। मार्केट में इसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच है।

News Source:  https://zeenews.india.com/hindi/technology/convert-your-normal-tv-into-smart-tv-by-using-fire-stick/1323858

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News