(Old and ordinary TV will also become smart) स्मार्ट गैजेट्स की दुनिया में हर कोई अपडेट और स्मार्ट गैजेट का उपयोग करना चाहता है। लेकिन कई बार स्मार्ट गैजेट काफी महंगे होने से आपकी जेब पर भी भारी असर पड़ता है। हम आपको अपनी पुरानी और साधारण टीवी को स्मार्ट (Old and ordinary TV will also become smart) बनाने का तरीका यहां बता रहे है। एक छोटा सा डिवाइस उपयोग करने पर आपका साधारण टीवी भी स्मार्ट टीवी बन जाएगा और आप उसे सिर्फ बोलकर ही कंट्रोल कर पाएंगे। आईए जानते है कि यह कौन सा डिवाइस है और किस तरह ये काम करता है-
फायर स्टिक (Fire Stick)
जिस डिवाइस की हम बात कर रहे थे उसका नाम फायर स्टिक (Fire Stick) है। यह आपके नॉर्मल टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट हो जाता है. इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है। इस फायर स्टिक का आकार काफी छोटा होता है और यह आपकी मुट्ठी में भी फिट हो सकता है. इसकी बदौलत आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े- Bajaj CT 125X : दिल जीत लेगी बजाज की यह नई नवेली बेहतरीन बाइक, 125 सीसी केटेगिरी में है सबसे सस्ती
जाने ये काम कैसे करता है
अगर आप इसे इस्तेमाल करना नहीं जानते तो हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल एक बार फायर स्टिक को स्मार्ट टीवी के पिछले हिस्से में कनेक्ट कर दिया जाए तो आप इसे रिमोट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको प्रीइंस्टॉल्ड एप्स देखने को मिल जाते हैं जिनपर आप वीडियो देख सकते हैं साथ ही गेम भी खेल सकते हैं। आपको बस रिमोट की मदद से फायर स्टिक को एक्सेस करना है और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप इस पर वीडियो देख सकते हैं। मार्केट में इसकी कीमत ₹500 से लेकर ₹3000 के बीच है।
News Source: https://zeenews.india.com/hindi/technology/convert-your-normal-tv-into-smart-tv-by-using-fire-stick/1323858