Ola New Scooter: नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ओला का सस्‍ता स्‍कूटर, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

 

Ola New Scooter

Ola New Scooter : ओला ने धनतेरस पर सबसे सस्‍ता स्‍कूटर लांच (Cheapest Ola Electric Scooter) कर दिया है। ओला (Ola) ने S1 का अपडेट मॉडल S1 Air Lanch किया है। S1 के इस नए मॉडल की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है। हालांकि 24 अक्टूबर तक बुक करने वालों को कुछ छूट दी जाएगी। दिवाली ऑफर (24 oct तक) में बुक करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इसे आप 999 में बुक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अगले साल अप्रैल तक इंतजार करना होगा। एक बार चार्ज होने पर ये 100 किलोमीटर तक चलेगा।

15 मिनट में होगा 50 प्रतिशत चार्ज (Ola New Scooter)

ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ओला के इवेंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई खूबियां बताई। उन्होंने बताया कि यह स्कूटर 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगा। इसके अलावा इस नए मॉडल में लॉकिंग और अनलॉकिंग के लिए एडवांस फीचर (advance feature) मिलेंगे। इसके अलावा ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ आएगा। ये एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगा। वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड (top speed) 85 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

Ola is setting up the world's largest two wheeler factory and here is what you need to know! - MotorScribes

गाड़ी के पास आने पर अपने आप हो जाएगी अनलॉक (Ola New Scooter )

भाविश अग्रवाल ने बताया है कि जैसे राइडर गाड़ी के पास जाएगा तो गाड़ी अपने आप अनलॉक हो जाएगी। वहीं जैसे ही आप स्कूटर से दूर जाएंगे ये लॉक हो जाएगा। इसके अलावा इसके म्यूजिक सिस्टम (music system) को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी इसे भारत के अलावा अन्य कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को जनवरी 2023 में नेपाल और उसके बाद लेटिन अमेरिका में भी लॉन्च किया जाएगा।

Ola Electric to launch new products on October 22: Affordable Rs 80,000 e- scooter on cards | Electric Vehicles News | Zee News

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News