OBC Reservation : पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बोला कांग्रेस पर हमला, ओबीसी आरक्षण को लेकर लगाया यह बड़ा आरोप

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल के भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद (Former MP) हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के बिना नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कराए जाने की वर्तमान स्थिति के लिए कांग्रेस (Congress) जिम्मेदार है। कांग्रेस के याचिकाकर्ताओं के कारण ही ओबीसी आरक्षण का मामला न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझा। यह आरोप उन्होंने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकातवार्ता में लगाया।

इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वसंत बाबा माकोड़े, जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ जिला संयोजक जगदीश पंवार भी उपस्थित थे।

श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस की मंशा कभी भी स्थानीय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की रही ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) का स्पष्ट मत है कि प्रदेश में स्थानीय चुनाव पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ ही हो। इसके लिए प्रदेश सरकार (state government) सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में रिव्यू पिटीशन (review petition) दायर कर रही है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा शीघ्र चुनाव कराने की पक्षधर है। पूर्व में प्रदेश सरकार ने चुनाव कराने के प्रयास किए गए। इसके लिए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के तहत चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन कांग्रेस इसके विरूद्व हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गई। जिससे चुनाव प्रभावित हुए।

श्री खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आयोग बनाकर 600 पेज की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की। उससे ओबीसी वर्ग की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों के साथ एरिया वाईस संख्या के आंकड़े विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें बताया गया था कि 48 प्रतिशत से ज्यादा ओबीसी मतदाताओं की संख्या मध्यप्रदेश में हंै।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस कभी भी पिछड़ा वर्ग की हितैषी नहीं रही। जबकि केन्द्र और राज्य सरकार के कई निर्णयों से ओबीसी आरक्षण की प्रतिबद्धता का प्रमाण मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ओबीसी की केन्द्रीय सूची का दर्जा बढ़ाकर इस सूची को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया।

श्री खंडेलवाल ने कहा भाजपा ने 2004 से लगातार तीन मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से दिए। मंत्री मंडल में इस वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित करने का पाप कांग्रेस ने किया है। पिछड़ा वर्ग का मतदाता इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment