Nursing College Scam : भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के मामले में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। इसके बाद राज्य शासन ने सख्त रूख अपनाया है। इस मामले में पहले अपात्र नर्सिंग कॉलेजों की तालाबंदी कर दी गई है। इसके बाद जिम्मेदारों पर भी गाज गिराना शुरू कर दिया गया है। शासन के सख्त रूख से हड़कंप मचा है।
इस पूरे मामले में बड़ा कदम उठाते हुए शासन ने नर्सिंग कौंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष और रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू दी है। विभागीय 111 निरीक्षणकर्ताओं को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए हैं। वहीं त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियोंके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के संबंध में हुई गड़बड़ियों को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने बताया है कि नर्सिंग कौंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष तथा रजिस्ट्रार के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।
- यह भी पढ़ें : Very Funny Jokes : सोनू दवाई की दुकान पर गया और केमिस्ट से बोला – भैया मेरी मदद करोगे केमिस्ट…
सौ से ज्यादा निरीक्षणकर्ताओं को नोटिस
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सीबीआई जाँच में अनुपयुक्त पाये गये नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पूर्व से ही निरस्त की जा चुकी है। कॉलेजों का निरीक्षण करने वाले दलों के सदस्यों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई प्रारंभ की गयी है। विभाग के कुल 111 निरीक्षणकर्ताओं को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है।
राजस्व अधिकारियों पर भी कार्रवाई शुरू
राज्य शासन ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर दिये हैं।
- यह भी पढ़ें : King Cobra Viral Video: खतरनाक किंग कोबरा को Kiss करती नजर आई लड़की, नजारा देख खड़े हो गए रोंगटे
की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई (Nursing College Scam)
प्रमुख सचिव राजस्व ने बताया है कि मप्र लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मध्यप्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 अधिकारियों के विरुद्ध लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं।
इन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस (Nursing College Scam)
त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारी पल्लवी पौराणिक तत्कालीन तहसीलदार इंदौर, अंकिता यदुवंशी, तत्कालीन नायब तहसीलदार विदिशा, ज्योति ढोके तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम्, रानू माल नायब तहसीलदार अलीराजपुर, अनिल बघेल नायब तहसीलदार झाबुआ, सुभाष कुमार सुनेरे तत्कालीन नायब तहसीलदार देवास को नोटिस जारी किए गए हैं।
इसके साथ ही इस सूची में जगदीश बिलगावे नायब तहसीलदार जिला बुरहानपुर, यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार रीवा, छवि पंत तत्कालीन नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा, सतेन्द्र सिंह गुर्जर तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला धार, रामलाल पगोर नायब तहसीलदार बुरहानपुर, जीतेन्द्र सोलंकी तत्कालीन नायब तहसीलदार झाबुआ, अतुल शर्मा तत्कालीन नायब तहसीलदार सीहोर एवं कृष्णा पटेल तत्कालीन नायब तहसीलदार खरगोन के नाम शामिल हैं।
MP Education News : मनमानी करने वाले निजी स्कूलों की अब खैर नहीं, सरकार चलाएगी विशेष अभियान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com