लाड़ली लक्ष्मी योजना की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर सारणी, प्रभातपट्टन और सिवनीमालवा परियोजना के सीडीपीओ को भी थमाए नोटिस
Notice to CMHO: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम कमिश्नर मालसिंह ने बुधवार को बैठक में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने एवं योजनाओं में खराब परफॉर्मेंस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO Betul) बैतूल एवं डीपीओ (DPO) हरदा को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैतूल जिले की तहसील चिचोली के चिरापाटला क्षेत्र में टेक होम राशन समय पर ना पहुंचने पर संबंधित क्षेत्र के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने (stop two increments) के निर्देश संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए।
बैठक में कमिश्नर मालसिंह (Narmadapuram Commissioner) ने निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन किसी भी स्तर पर लापरवाही की दशा में संबंधित जिला अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं और कार्यों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाएं। धरातल पर लोगों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। संभागीय एवं जिला अधिकारी निरंतर फील्ड में रहकर विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग करें।
कमिश्नर ने बैठक में लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति की समीक्षा कर बैतूल जिले के सारणी एवं प्रभातपट्टन परियोजना एवं नर्मदापुरम जिले की सिवनीमालवा परियोजना में अपेक्षित प्रगति ना होने पर संबंधित क्षेत्र के सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आयुष विभाग की समीक्षा कर कमिश्नर ने संभाग में आयुष की सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आने वाले समय में आयुष बहुत महत्वपूर्ण है। सभी आयुष चिकित्सालय, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं आयुष विंग में बेहतर व्यवस्थाएं की जाए।
- Also Read: Maruti Best selling car: जमकर बिक रही मारूति की ये सस्ती और छोटी कार डिमांड भी 10 गुना बढ़ी
एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ियों में जन सहयोग के माध्यम से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनबाड़ियों में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की जाए।
कमिश्नर ने संभाग के तीनों जिले में अभियान चलाकर स्कूली बच्चों की सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
2 नवंबर को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी योजना व अभिभावकों के सम्मेलन कार्यक्रम का संभाग में समारोहपूर्वक आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। अति गंभीर कुपोषित बच्चों की स्थिति की समीक्षा कर उन्हे सामान्य श्रेणी में लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश तीनों जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के आयुष अधिकारियों को देवारण्य योजना की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने एवं योजना की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग व जनजाति कार्य विभाग की भी समीक्षा कर सीएम राइस स्कूल के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा सीएम राइस स्कूल के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। इन स्कूलो में शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
एमपीईबी की समीक्षा कर कमिश्नर ने शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल अनुसार बिजली प्रदाय व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमपीईबी आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं तथा खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदला बदलने की कार्यवाही की जाए। बिजली व्यवस्था सुचारू बनाएं रखें।