Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा

Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा

जीन बोरगांव, टाहली, कुम्हली, देवठान, देवगांव सहित कई ग्रामों मे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का तूफानी दौरा

Nilay Daga Jansampark : बैतूल। कांग्रेस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने मंगलवार दोपहर के बाद बैतूल विधान सभा के ग्राम चिचढाना, सराद, कनारा, देवगांव, जीन, धनोरा, टाहली, कुम्हली समेत दर्जन भर ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों और किसानों को आश्वस्त किया कि अब समय आ गया है गांवों और ग्रामवासियों के विकास का हमारे ग्रामों में अधिकांश ग्राम वासी परिवार कृषि से जुड़े हुए हैं। जिनके लिए कांग्रेस ने पूरी योजना तैयार कर रखी है। आने वाले समय मे कांग्रेस किसानों के हित मे दिए गए हर वचन पर कायम रहेगी।

श्री डागा ने कहा कि हमारे किसान भाजपा राज में बिजली और बिजली बिलों से हमेशा परेशान रहे हैं। वसूली के लिए भाजपा ने किसानों के घरेलू सामग्रियों की कुर्की तक करवा डाली तो वही किसानों पर बिजली चोरी जैसे आरोप लगाकर आपराधिक मुकदमे तक दर्ज करवा दिए गए। अपने आप को किसानों की हितैसी बताने वाली भाजपा ने हर मोर्चे पर किसानों के साथ छल किया है। पर मेरे किसान भाइयों अब चिंता छोड़ दो क्योंकि अब आपकी चिंता नेता नहीं बल्कि बेटा करेगा। मेरा वादा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही कृषि सिंचाई पम्प के 5 एच पी तक के बिल माफ तथा 10 एचपी तक के बिल हाफ कर दिए जाएंगे।

Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा
Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा

सिंचाई पम्पो के पुराने बकाया बिल माफ करने का काम साथियों कांग्रेस करेगी इसकी चिंता आप नहीं बल्कि हम करेंगे। आज हमारे किसान बिजली चोरी के झूठे प्रकरण झेल रहे हैं। इन प्रकरणों को वापस लेकर किसानों को राहत देने का काम कांग्रेस करेगी। किसानों को 12 घण्टे बिजली सप्लाई देने के साथ साथ मेरा खेत मेरा ट्रांसफॉमर योजना से जोड़ा जाएगा ताकि किसान बिना किसी चिंता के अपनी खेती तैयार कर अपना जीवनस्तर सुधार सकें। आज आपका बेटा यही आशीर्वाद लेने आपके द्वार पर आया है। आप मुझे आर्शीवाद दें कि आपका बेटा हमेशा आपकी सेवा के लिए तैयार रहे।

खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा

खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा
खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा गांव-गांव घर-घर पहुंचकर ग्राम वासियों से आशीर्वाद ले रहे हैं। साथ ही किसान विरोधी भाजपा की कमियां भी किसानों और ग्राम वासियों को गिना रहे हैं। मंगलवार ग्राम हिवरखेड़ी, चौकी, दभेरी, गढ़ा, रोंढा और परसोड़ा में उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को किसानों के साथ कि गयी वादा खिलाफी को लेकर जमकर कोसा।

श्री डागा ने कहा कि भाजपा राज से अब किसान ओर ग्राम वासी बुरी तरह त्रस्त हो चुके है। आज किसानों को खाद बीज के लिए लंबी लाइनों में दिनभर खड़ा रहना पड़ता है। बदले में दी गयी खाद शुद्ध हो इसकी कोई ग्यारंटी नहीं रहती। किसानों को नकली और मिलावटी कीटनाशक दवाइयां महंगे दामों में थमा कर फसलों को खराब किये जाने की साजिशें तक रची जा रही हैं। पर भाजपा राज में में सिर्फ किसानों पर ही कार्यवाही की जाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा
खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा

किसानों के साथ धोखेबाजी करने वाले और मिलावट खोरो से पूरा हिसाब चुकता किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने किसान भाइयों को वचन दिया है कि, खाद बीज और कीटनाशक दवाइयों में मिलावट करने और गुणवत्ताविहीन खाद बीज दवाइयां बेचने वाले काला बाजारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस का वचन है कि खाद बीज की उपलब्धता किसानों को आसानी के साथ कराई जा सके इसके लिए विस्तृत योजना बनाकर खाद बीज किसानों को आसानी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।श्री डागा ने किसानों की सबसे बड़ी परेशानी को भी खत्म किये जाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि, नीलगाय, बंदरों और जंगली सूअरों के आतंक से हमारे किसान मेहनत कश खेती से हाथ धो बैठते हैं। लाख कोशिशों के बावजूद किसान को फसल का मुआवजा नहीं मिल पाता है। कांग्रेस किसानों को वचन देती है कि, नीलगाय, बंदरों और जंगली सुअरों से फसल क्षति को रोकने के उपाय करेंगे तथा एरा प्रथा बन्द कराई जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान श्री डागा को ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

खेतीहर श्रमिकों का परिवार सहित 25 लाख का बीमा होगा: निलय विनोद डागा

खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा
खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों के मिलावट खोर हो जाएं सावधान, सख्त कार्यवाही के लिए रहें तैयार: निलय विनोद डागा

बैतूल। बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने मंगलवार विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक ग्रामों में धुआंधार जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामों में नुक्कड़ सभा लेकर कांग्रेस के वचनों को ग्रामीणों के सामने रखते हुए कहा कि, कांग्रेस के शासन में गांवों की दशा ओर दिशा दोनो बदलने पर विशेष फोकस किया जाएगा। हर गांव को एक आदर्श गांव बनाये जाने के लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है।

शहरों और नगरों की तरह गांव में भी चमचमाती सड़के, नालियां, और शुद्ध पेयजल कमलनाथ जी के नेतृत्व में दिया जाएगा ताकि ग्रामीण जन अपने आप को खुशहाल महसूस कर सकें। श्री डागा ने कहा कि ग्रामीणों के विकास, उत्थान और सम्मान के लिए नई कृषि उद्योग नीति तैयार की गई हैं। जिसके तहत कृषि को सीधे उद्योगों को जोड़ा जाएगा। जिससे किसानों की आमदनी में इजाफा होने के साथ साथ किसान आर्थिक स्तर पर मजबूत होंगे। कृषि उत्पाद निर्यात परिषद का गठन किया जाएगा। साथ ही कृषि पर आधारित कई योजनाएं ऐसी प्रारम्भ की जाएगी जिसकी मदद से किसान अपनी उपज की सही कीमत वसूल कर सकेंगे।

खेतीहर श्रमिकों का परिवार सहित 25 लाख का बीमा होगा: निलय विनोद डागा
खेतीहर श्रमिकों का परिवार सहित 25 लाख का बीमा होगा: निलय विनोद डागा

कांग्रेस की कोशिश है कि, ऐसे कृषक युवा जो नई तकनीक अपनाकर खेती कर रहे हैं ऐसे युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप किसान सुपर मार्केट एवं कृषि सेवा केंद्र विकसित कर व्यापार प्राम्भ कराया जाएगा। कांग्रेस का वचन है कि, सरकार बनने के बाद कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाए जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गांवों के साथ ग्राम वासियों के जीवन स्तर में भी सुधार हो इसके लिए इस विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सहित आपके बेटे निलय विनोद डागा के हाथ मजबूत करना है। श्री डागा ने इसके लिए बुजुर्गों के पैर छूकर आर्शीवाद मांगा।

पत्रकारों से मिलने मीडिया सेंटर पहुंचे हम्मू डागा

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के चाचाजी पारस हम्मू जी डागा मंगलवार बैतूल मीडिया सेंटर पत्रकारों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कांग्रेस के पक्ष में सहयोग मांगा। निलय विनोद डागा कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की।

मीडिया सेंटर में उनके व्यावहारिक और प्रेम को याद करते हुए उन्होंने उनके साथ में परिवार को मिले पत्रकारों के सहयोग का सदैव आभार व्यक्त किया और पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आप सदैव डागा परिवार के साथ रहे हैं। मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि आप अभी भी डागा परिवार को वैसा ही प्रेम दें जो आज तक आप देते आए हैं। श्री पारस डागा ने बैतूल जिले की राजनीति परिस्थितियों के बारे में भी पत्रकारों को जानकारी दी और विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और आपका सहयोग हमें प्राप्त हो इसके लिए डागा परिवार आप सभी का सदैव आभारी रहेगा।

निलय विनोद डागा एक दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा में होंगे शामिल

nilay daga betul

बैतूल। कांग्रेस पार्टी के बैतूल विधानसभा से प्रत्याशी निलय विनोद डागा बुधवार को सुबह 9 बजे से बैतूल ग्रामीण ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता से आशिर्वाद भी प्राप्त करेंगे। पाढर सुबह 9 बजे, डोक्या सुबह 9.15 बजे,भयावाड़ी सुबह 9.45 बजे, पांगरा सुबह 9.30 बजे, टेमनी सुबह 10 बजे, कोसमी सुबह 10.30 बजे, खेड़ली सुबह 11 बजे, भैंसदेही सुबह 11,15 बजे, मलकापुर सुबह 11.30 बजे, किल्लौद सुबह 11.45 बजे केलापुर दोपहर 12 बजे ,बाजपुर दोपहर 12.30 बजे दोपहर 1 बजे अमदर में मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। जनसंपर्क नहीं होगा केवल नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे।

चाचा पारस डागा और बड़े भाई श्रेयांश डागा भी करेंगे जनसंपर्क

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के चाचाजी पारस कुमार डागा (हम्मू सेठ) और बड़े भाई श्रेयांश डागा कोठीबाजार में जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस नेता रक्कू शर्मा एवं व्यापारी प्रतिनिधि ऊषभ गोठी ने बताया कि दोनों अपना जनसम्पर्क प्रात: 10.30 बजे डागा हाउस कमानी गेट से प्रारंभ करते हुए सोनी गली, मरही माता चौक, मरोठी ज्वेलर्स, लल्ली चौक, कांग्रेस कार्यालय गणेश चौक, लोहा पुल, दादाकुटी गेट, अग्रवाल डेयरी, मराठी मोहल्ला हनुमान मंदिर, रायल मार्केट, मिश्रा चौक, बजरंग अखाड़ा,, दुर्गा मंदिर, सीमेंट रोड से सीधे लल्ली चौक, एमजी कॉम्पलेक्स, पालिका विहार, बस स्टैण्ड होते हुए मुल्ला पेट्रोल पंप तक पहुंचकर आम जन से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। कांग्रेस नेता रक्कू शर्मा एवं व्यापारी प्रतिनिधि ऊषभ गोठी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क में शामिल होने का आग्रह किया है।

डागा फाउंडेशन के सानिध्य में नई उंचाई छू रहे युवा, बच्चे और महिलाएं: प्रशांत गर्ग

बैतूल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रशांत गर्ग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए डागा फाउंडेशन को जिले में गरीब बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए एक मिसाल निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से फाउंडेशन गरीब और जरूरत मंद बच्चों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है। फाउंडेशन ना सिर्फ बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रहा है, बल्कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए भी एक नई किरण बनकर सामने आ रहा है।

डागा फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के चलते ही ऐसे होनहार बच्चे जो पढ़ाई में तो अव्वल है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ पाते, ,ऐसे बच्चों के लिए भी काम किए जा रहे है। प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा आर्थिक अभाव में गांव और ब्लाक स्तर पर ही दम तोड़ देती है। उनके लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है, जिससे की प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके और प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जा सके। श्री गर्ग ने बताया कि डागा फाउंडेशन से अब तक हजारों बच्चे, युवा, और महिलाएं लाभांवित हो चुके है। डागा फाउंडेशन की इस निस्वार्थ सेवा से अब तक कई विद्यार्थियों का भविष्य संवर चुका है।

77 कोचिंग सेंटर में दी जा रही नि:शुल्क कोचिंग

बैतूल के डागा परिवार द्वारा शुरू किया डागा फाउंडेशन ने होनहार विद्यार्थियों के लिए 77 कोचिंग सेंटर शुरू किये है। इन कोचिंग सेंटरों पर 120 उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा लगभग 9 हजार 348 विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। डागा फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे इस कार्य में कोचिंग में अध्यनरत मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्साहवर्धन हेतु समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर इसमें उत्कृर्ष प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान कर लेपटॉप देकर उत्साहवर्धन किया जाता है।

इसके साथ ही उन पालकों का भी सम्मान किया जाता है जिनके दिए संस्कारों की वजह से बच्चे लगातार आगे बढ़ने की सोच रखते हैं। स्कूली विद्यार्थियों के लिए कोचिंग साथ ही महाविद्यालयीन छात्रों को भी निशुल्क कोचिंग देने ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मागदर्शन भी दिया जाता है। वर्तमान में 20 प्रोफेसरों द्वारा 1689 महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

खेल प्रतिभाओं को निखारने शुरू की क्रिकेट-फुटबाल अकादमी

डागा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के साथ ही जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा क्रिकेट और फुटबाल अकादमी संचालित कर यहां प्रशिक्षित कोच के माध्यम से क्रिकेट, एवं फुटबाल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा बैतूल विधानसभा के प्रत्येक सेक्टर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर इसमें शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को क्रिकेट किट प्रदान की गई है। साथ ही प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को नगद पुरूस्कार भी दिया जाता है।

महिलाओं को स्वालंबी बनाने दिया जा रहा प्रशिक्षण

शिक्षा एवं खेल के साथ ही डागा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को अपने पैर पर खड़े करने ,तथा उन्हें स्वालंबी बनाने लगातार कार्य किये जा रहे है। फाउंडेशन द्वारा अब तक 938 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का प्रशि़क्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। इनमें कई महिलाओं ने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा घरों में कार्य करने वाली गरीब महिलाओं ,वं अन्य कामकाजी महिलाओं का प्रतिवर्ष सम्मेलन कर उन्हें सुहाग सामग्री के साथ ही अन्य सामग्री भी भेंट की जाती है। डागा फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे इन सेवाभावी कार्यो से यह प्रत्येक जरूरतमंद के लिए आशा की किरण बन गया है।

कांग्रेस पार्टी की सरकार बैकलॉग के पदों को भरने चलाएगी अभियान: सुनील शर्मा

बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कर्मचारियों का लगातार शोषण किया है। वर्षो से विभागों में पद रिक्त होने के बाद भी नई नियुक्तियां नहीं कराई जा रही है। आज हालात यह है कि कार्यालयों में कर्मचारियों की भारी कमी होने के कारण एक-एक कर्मचारियों पर चार से पांच शाखाओं का बोझ लाद दिया है, जिसके चलते कर्मचारी मानसिक तनाव में काम करने को मजबूर है।

कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मांग की जा रही है, जिसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। कर्मचारियों संगठन की ओर से वर्षो से सरकारी कार्यालयों में रिक्त पदों को भरने की मांग की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रिक्त पदों को भरने को लेकर अपने वचन पत्र में वचन दिया है।

कांग्रेस पार्टी सरकारी भर्तियों में लगी रोक हटाएगी पूर्ण पारदर्शिता के साथ नई भर्तियाँ करेंगे। वाहन चालक व भृत्य के पद पुनर्जीवित कर भरे जायेंगे। बैकलॉग के पदों को भरने का भर्ती अभियान चलायेंगे। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के समय-सीमा में न्यायोचित निराकरण हेतु अधिकार सम्पत्र कर्मचारी कल्याण आयोग का गठन करेंगे। 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ दिया जायेगा।

शिक्षक संवर्ग, वाहन चालक, भृत्य, सफाईकर्मी आदि के नये पदनाम उनकी मांग के अनुरूप किये जायेंगे। वेतन विसंगतियों के निराकरण हेतु आयोग का गठन करेंगे। पटवारी, पुलिस, वन विभाग के रेंज आफीसर्स, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं शीघ्रलेखकों आदि के ग्रेड-पे में सुधार करने का भी ऐलान किया है।

कर्मचारी और परिवार के लिए कराएंगे 25 लाख का बीमा

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में ऐलान किया है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो कर्मचारियों एवं अधिकारियों का 25 लाख स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को शामिल किया जाएगा।श्री शर्मा ने अपील की है कि, आज भाजपा राज में सबसे ज्यादा परेशान सरकारी कर्मचारी ओर युवा वर्ग है। चिंता मत करना कांग्रेस की सरकार अब कर्मचारियों सहित युवाओं और आम जन की चिंता करने का अपना फर्ज निभाएगी।

कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए लाएगी खुशहाली योजना

कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए लाएगी खुशहाली योजना
कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं के लिए लाएगी खुशहाली योजना

बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा का चुंनाव प्रचार चरम पर है। बेटे को जगह जगह आशीर्वाद तो मिल ही रहा है। वहीं दूसरी तरफ निलय भैया की बहने भी अपने भाई के प्रचार में जम कर मेहनत कर रही हैं। कांग्रेस नेत्री पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर , मंजू पिपरदे, तथा संगीता राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को महावीर वार्ड, अंबेडकर वार्ड में पहुंची, इस दौरान महिलाएं हाथों मे कांग्रेस का झंडा लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने भाई निलय के लिए समर्थन जुटाने में लगी हुई हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में महिलाओं द्वारा घर-घर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं महिलाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना आशिर्वाद देने के लिए अपील की जा रही है। महिलाओं की ओर से लोगों को बताया जा रहा है कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा बताएं इन 18 साल में लाडली बहना की याद क्यों नहीं जब भाजपा हार रही है, तो महिलाओं के वोट लेने के लिए लाड़ली बहना बना कर वोट मांगे जा रहे है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में महिलाओं का परिवार सहित 25 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराने, प्रदेश में सुपोषित नारी अभियान चलाने, समग्र शुचिता कार्यक्रम के तहत स्कूल कॉलेज व छात्रावास की कन्याओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपिकन उपलब्ध कराने, छात्राओं एवं कामकाजी महिलाओं को 1 दिवस का मासिक धर्म अवकाश देने का ऐलान करने की बात महिलाओं को समझाई गई। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को बताया जा रहा है कि महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए खुशहाली मिशन प्रारंभ करेंगे। घर बारी खुशहाली कार्यक्रम प्रारंभ कर आजीविका एवं आवास के लिए पात्रता महिलाओं को 5000 वर्ग फीट भूखंड देंने का भी वचन दिया गया है। वहीं स्व सहायता समूह को एक प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। समूहों का रिवाल्विंग फंड 50,000 तक ले जाने का वचन दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना समर्थन देकर विधानसभा मे भेजना है ताकि इस फरिश्ते की मौजूदगी में हम सब अपना कल बेहतर बना सकें। जनसम्पर्क के दौरान सोनम नागले, पूनम ककोडिया, लक्ष्मी घोंसले, शकुन अतुलकर, लक्ष्मी अतुलकर, प्रमिला पाटिल, लता गुजरे, रानू पाटिल, मोनिका साहू, दीपाली कासडे, उर्मिला नाचने, हीरा पवार, शांति माकोड़े, आरती साहू, चंद्रकला गुजरे, बबिता इवने, सोनम, पूनम, बबली, अनिशा, भारती, आरती समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News