बैतूल-नागपुर नेशनल हाइवे (फोरेलन) पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हाइवे क्रॉस कर रही एक स्कूटी को बैतूल की ओर से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। इससे स्कूटी करीब 50 फीट तक घिसटती रही। हादसे में स्कूटी चला रही युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गम्भीर रूप से घायल है। उसे परिजन नागपुर ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार रोशनी पिता उमराव खाकरे (22) निवासी इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। उसकी माँ निर्मला खाकरे जौलखेड़ा शाला में भृत्य के पद पर पदस्थ है। रोशनी अपनी मां को स्कूटी से गांव छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान परमंडल जोड़ से फोरलेन पर तेजी से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।
हादसे के बाद करीब 50 फीट तक स्कूटी और मां-बेटी घिसटते रहे। इससे घटना स्थल पर ही रोशनी की मौत हो गई। वहीं निर्मला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल मुलताई अस्पताल ले लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर होने से निर्मला को नागपुर अस्पताल ले जाया गया। मौके पर थाना प्रभारी सुनील लाटा ने पहुँचकर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।