New Year 2023 Party Destination: नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जिले के इन स्थानों पर रहेगी धूम, इस बार सापना डैम रहेगा आकर्षण का केंद्र

New Year 2023 Party Destination: नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जिले के इन स्थानों पर रहेगी धूम, इस बार सापना डैम रहेगा आकर्षण का केंद्र

▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

New Year 2023 Party Destination:  कई खट्टी-मीठी यादें देकर वर्ष 2022 विदा लेने को है। साथ ही कई उम्मीदों का गुलदस्ता लेकर साल 2023 दस्तक दे रहा है। ऐसे में गुजरते साल को बिदाई देने और नए साल की शानदार आगवानी करने की सभी दूर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। अधिकांश लोग, खासतौर से युवा वर्ग यह जश्न घर में मनाने के बजाय दोस्तों के साथ किसी धार्मिक या पर्यटक स्थल पर मनाना चाहते हैं।

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ी अपडेेट, इस समय होगी जारी, सरकार ऐसे लोगों को नहीं देगी एक भी पैसा

जिले में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर ऐसे मौकों पर सेलिब्रेशन करने लोग एकत्रित होते हैं। जिले के मुक्तागिरी, कुकरू खामला, सतपुड़ा डैम सारणी, रुक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम, बॉटनिकल गार्डन सोनाघाटी, खेड़ला किला जैसे स्थानों पर लोग इन अवसरों पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस साल भी बड़ी संख्या में लोग इन स्थानों पर पहुंचकर नए साल का स्वागत करेंगे। इनके अलावा भी जिले में कई धार्मिक और प्राकृतिक रूप से सुरम्य स्थान हैं जहां लोग पहुंचकर दिन भर पिकनिक और जश्न मनाएंगे।

Also Read: PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 13वीं क‍िस्‍त को लेकर बड़ी अपडेेट, इस समय होगी जारी, सरकार ऐसे लोगों को नहीं देगी एक भी पैसा

New Year 2023 Party Destination: नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जिले के इन स्थानों पर रहेगी धूम, इस बार सापना डैम रहेगा आकर्षण का केंद्र

Also Read: Luna Electric Variant: मार्केट में फिर से आ रही Luna, तगड़े फीचर्स और शानदार रेंज के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लांच

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर पर ही नया साल मनाते हैं। कुछ लोग बाहर घूमने जाना तो चाहते हैं पर समय अधिक नहीं होने से नहीं जा पाते। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस बार इसका हल बिलकुल सामने है। वन विभाग ने जिला मुख्यालय के बिलकुल पास ही एक ऐसा स्थान विकसित कर लिया है जहां पहुंचकर आप प्रकृति के बिल्कुल समीप भी पहुंच सकते हैं और पिकनिक व पर्यटन की अनुभूति भी कर सकते हैं। इस स्थान पर वैसे तो पहले भी लोग पहुंचते रहे हैं, लेकिन इस बार यह स्थान बिलकुल बदला हुआ नजर आएगा।

Also Read: MP Daily Current Affairs : आज के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए

New Year 2023 Party Destination: नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जिले के इन स्थानों पर रहेगी धूम, इस बार सापना डैम रहेगा आकर्षण का केंद्र

Also Read:MP TET 2023 : मप्र में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, इस दिन से करें अप्लाई, जानें परीक्षा, फीस और योग्‍यता

यह स्थान है जिला मुख्यालय से महज 7-8 किलोमीटर दूर सापना डैम। दरअसल सापना डैम को वन विभाग ने इको टूरिज्म स्थल के रूप में डेवलप किया है। सापना डैम सैलानियों के इंतजार में सज धज कर तैयार है। यहां पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं भी इस बार उपलब्ध कराई गई हैं। प्रकृति के अद्भुत नजारे के बीच यहां नौका विहार, होम स्टे, नाइट कैंपिंग, जंगल ट्रैकिंग, बोनफायर के साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया जा सकता है। यही कारण है कि इस साल नए साल पर यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

Also Read: New Year Destination: मप्र की इन जगहों पर करें नया साल का सेलिब्रेशन, मनमोहक खूबसूरती वाले 5 टूरिस्‍ट स्‍पॉट है सबसे बेस्‍ट

New Year 2023 Party Destination: नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जिले के इन स्थानों पर रहेगी धूम, इस बार सापना डैम रहेगा आकर्षण का केंद्र

Also Read: MP Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, पूरे एमपी में फ्री राशन को लेकर हो रहा ये बदलाव, सरकार ने कहा…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News