Yamaha जल्द ही मार्केट में अपनी शानदार बाइक New Yamaha XSR155 को नए अवतार में मार्केट में पेश कर सकती है। इस बाइक को बड़े बदलाव के साथ में मार्केट में पेश किया जायेंगा। इसमें आपको 155cc के पॉवरफुल इंजन के साथ में काफी सारे नए अपडेटेड फीचर्स देखने मिल सकते है। जैसे ही इस बाइक की मार्केट में एंट्री होती है वैसे ही इस बाइक की धड़ाधड़ बिक्री हो जायेंगी तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में
New Yamaha XSR155 का इंजन
New Yamaha XSR155 बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने मिल सकता है, जो 19.3Ps की पावर और 14.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जायेंगा।
New Yamaha XSR155 के अत्याधुनिक फीचर्स
New Yamaha XSR155 बाइक में आपको सारे ही नए एडवांस फीचर्स देखने मिलने वाले है इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर, LED लाइट, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, USB पोर्ट, चार्जिंग पॉइंट, अलॉय व्हील्स, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, सेल्फ स्टार्ट जैसे काफी सारे नए आधुनिक फीचर्स आपको इस नई बाइक में देखने मिलने वाले है।
New Yamaha XSR155 की कीमत
New Yamaha XSR155 बाइक की कीमत की जानकारी अभी तो नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है की इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.34 लाख रूपये से शुरू हो सकती है और इस बाइक का सीधा मुकाबला आपको Bullet जैसी गाड़ियों से देखने मिल सकता है।
खास खबरे
- Aaj ka rashifal 29 may: कुंभ राशि के जातकों की आज दूर होगी आर्थिक तंगी, मिलेगा धन लाभ
- Success Story: कभी पिता के साथ पकड़ती थीं मछली, अब बनीं नेवी अफसर
- CM gift to Betul: सीएम ने किया 464 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, देखें कहां बनेंगी सड़कें, कहां बनेंगे डैम
- Lieutenant Rekha Singh: शहीद की पत्नी रेखा सिंह बनीं लेफ्टिनेंट; जहां पति की शहादत, उसी गलवान में मिली पोस्टिंग
- Reacharge Plan: लांच हुआ सस्ता वाला प्लान! 84 दिन लो बिना रुके इंटरनेट का फुल मजा, वो भी मात्र 599 रूपये में