New Rules February 2024: LPG-FASTag से लेकर FD तक… बदल जाएंगे यह नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

New Rules February 2024: LPG-FASTag से लेकर FD तक... बदल जाएंगे यह नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
New Rules February 2024: LPG-FASTag से लेकर FD तक… बदल जाएंगे यह नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

New Rules February 2024: 2024 का पहला महीना जनवरी आज खत्म होने वाला है और कल से 2024 का दूसरा महीना यानी फरवरी की शुरुआत होगी, जैसे कि हर महीने की तरह इस महीने की शुरूआत में कई तरह के नियम में बदलाव किए जाते है।

देश की फाइनेंशियल हेल्थ का लेखा-जोखा यानी बजट कल यानी 1 फरवरी 2024 को पेश करेंगे। कल से नियम लागू होने पर आम आदमी सीधे तौर पर प्रभावित होगा। इसमें LPG से लेकर फास्टैग (Fastag) और IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर करने से लेकर कई नियम शामिल है, जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं। आइए ऐसे ही बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं (New Rules February 2024)….

एलपीजी के दाम (New Rules February 2024)

बजट वाले दिन जहां पूरे देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के Budget भाषण पर होंगी, तो इसकी शुरुआत से पहले एलपीजी की कीमतों (LPG Price Change) में होने वाले बदलाव पर भी नजरें रहेंगी। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आम आदमी के बजट में उतार-चढ़ाव करता है। देखने वाली बात होगी कि बजट के दिन एलपीजी पर राहत मिलती है, या फिर बड़ा झटका लगता है।

FASTag KYC के नियमों में हुआ बदलाव (New Rules February 2024)

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट करने की घोषणा की है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट (FASTag KYC Update) नहीं किया है तो इसे फटाफट निपटा लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद इसे बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं KYC नहीं करने पर आपको 1 फरवरी से दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा। NHAI ने एक बयान जारी कर कहा है कि फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 31 जनवरी है। यह कदम NHAI ने वन व्हीकल, वन फास्टैग (One Vehicle One FASTag) इनीशिएटिव का हिस्सा है, जिसका मकसद कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग के उपयोग को रोकना है। (New Rules February 2024)

धन लक्ष्मी एफडी स्‍कीम (New Rules February 2024)

पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की स्‍पेशल एफडी (FD) जिसे ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ कहा जाता है, की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है। बैंक ने अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2024 कर दी थी। ऐसे में एफडी में पैसा लगाने वाले इसमें निवेश कर सकते हैं। इस एफडी की अवधि 444 दिन है और ब्‍याज दर 7.4% है और सुपर सीनियर के लिए 8.05 फीसदी है। इसके अलावा भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) वर्तमान में अपने कस्‍टमर के लिए होम लोन पर रियायतें दे रहा है। यह 65 बीपीएस तक कम की ब्‍याज पर होम लोन ऑफर कर रहा है। होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और रियायतों की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।

IMPS मनी ट्रांसफर में बड़ा बदलाव (New Rules February 2024)

IMPS मनी ट्रांसफर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 फरवरी 2024 से होने वाले बदलाव के तहत यूजर्स केवल रिसीवर के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का नाम जोड़कर IMPS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, अब इसमें लाभार्थी (Beneficiaries) और IFSC कोड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। (New Rules February 2024)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) (New Rules February 2024)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की आखिरी किस्त जारी करेगा। यह सीरीज 12 फरवरी को खुलेगा और 16 फरवरी को बंद हो जाएगा। बता दें कि यह सीरीज-4 (SGB Series-4) है। पिछली सीरीज 18 दिसंबर 2023 को खुला था। इस सीरीज में सोने का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था। (New Rules February 2024)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles