▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
New Moter Vehical Act : नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालकों के लिए सख्त सजा के प्रावधानों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रक-बस चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। वहीं चालकों ने खेड़ी के बेरियर चौक पर बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर 2 घंटे चक्काजाम किया। इससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नए मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एंड रन को लेकर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। इसमें ज्यादा सजा और जुर्माने का प्रावधान है। जिसका जिले भर के बस-ट्रक चालक विरोध कर रहे हैं। विरोध के चलते ही सोमवार से ड्राइवर हड़ताल पर हैं और बस-ट्रकों के पहिए थमे हैं। (New Moter Vehical Act)
इसी तारतम्य में आज स्थानीय बेरियर चौक नेशनल हाईवे पर खेड़ी के बस और ट्रक चालकों ने हाईवे पर जाम लगाकर केंद्र सरकार के कानून का विरोध जताया। इंदौर हाईवे पर ट्रक लगाकर लगभग दो घंटे तक जाम लगाया और जमकर नारेबजी की। (New Moter Vehical Act)
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: छठी कक्षा में फेल हुई रूक्मणि बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास बनीं कलेक्टर, दिए सफलता के मूल मंत्र
सफर कर रहे लोग हुए परेशान (New Moter Vehical Act)
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ट्रक और बस चालक मौजूद थे। जाम के दौरान बाइक चालकों और निजी वाहन से सफर कर रहे लोगों को भी परेशान होना पड़ा। (New Moter Vehical Act)
कानून वापस लेने तक करेंगे हड़ताल (New Moter Vehical Act)
चालकों की मांग है कि केंद्र सरकार अपने कानून को वापस लें अन्यथा यह हड़ताल यूं ही चलती रहेगी। इधर बस-ट्रक की हड़ताल के चलते आम लोगों पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। उन्हें इस हड़ताल से खासी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। (New Moter Vehical Act)
- यह भी पढ़ें : Betul Update: वृद्धा की हत्या का खुलासा, नाती ने ही उतारा था दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल-पंपों पर लग रही लंबी कतार (New Moter Vehical Act)
हड़ताल के चलते पेट्रोल पम्पों पर मौजूद डीजल और पेट्रोल खत्म होने को है। यही कारण है कि पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग रही है। शहरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है। हड़ताल लंबी खींची तो पेट्रोल-डीजल के लाले पड़ जाएंगे। (New Moter Vehical Act)
- यह भी पढ़ें : New Moter Vehical Act: नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में थमे सैकड़ों बसों और ट्रकों के पहिए, यात्री परेशान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇