Rumion के तोते उड़ा देंगी New Maruti XL7, नए इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे जबरदस्त

By
On:

Maruti जल्द ही मार्केट में अपनी एक ओर नई 7 सीटर कार New Maruti XL7 को नए लुक में पेश करने वाली है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने मिल सकता है। वही इसमें आपको काफी सारे स्मार्ट फीचर्स देखने मिलने वाले है। इसकी मार्केट में एंट्री 2025 में हो सकती है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में

New Maruti XL7 के गजब के फीचर्स

New Maruti XL7 को मार्केट में नए लक्जरी फीचर्स के साथ में पेश किया जा सकता है। इस कार में आपको 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट ई-मिरर, वेंटिलेटेड कप-होल्डर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री, और पहले व दूसरे पंक्ति के लिए सेंटर आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं देखने मिल सकती हैं।

New Maruti XL7 के जबरदस्त इंजन

New Maruti XL7 को भारतीय बाजार में नए दमदार इंजन के साथ में मार्केट में पेश किया जायेंगा। इसमें आपको 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन देखने मिल सकता है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

New Maruti XL7 की कीमत

भारतीय बाजार में XL7 की कीमत ₹12 लाख से ₹13 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। इस कार को मार्केट में 2025 में मार्केट में पेश किया जा सकता है। वही इसका मुकाबला आपको Toyota Rumion से देखने मिल सकता है।

खास खबरे

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment