Betul News : नवागत सीएमएचओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा ऑपरेशन थियेटर

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
बैतूल जिले के नवागत सीएमएचओ रविकांत उयके ने आज सरकारी अस्पताल मुलताई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों में सुधार के निर्देश उन्होंने दिए।

सीएमएचओ डॉ. उइके ने ड्रेसिंग रूम, जनरल वार्ड, वैक्सीन रूम, एनआरसी, लेबर रूम, प्रसूति वार्ड, आईसीयू कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, एनआरसी, दवाई स्टोर कक्ष, एएनसी कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्बन मुलताई क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की बैठक ली और आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक है। कुछ कमियों को लेकर बीएमओ को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जल्दी ऑपरेशन थिएटर चालू करने सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट, बीएमओ डॉक्टर अभिनव शुक्ला, डीसीएम कमलेश मसिह, बीपीएम प्रवीण नागले, बीसीएम तेजकरण सांवले, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर उपस्थित थे।

ताप्ती दर्शन के लिए पहुंचे सीएमएचओ
सीएमएचओ आज पहली बार मुलताई पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के बाद मां ताप्ती के दर्शन किए। इसके बाद में पट्टन की ओर रवाना हुए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News