New Business Idea: देश में हर दूसरा युवा खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन उसके पास खुद का कुछ ऐसा प्लान तैयार नहीं होता है, जो उसे बिजनेस करने में मदद कर सके। या तो प्लान या पैसा, इन दोनों वजह से वह अपना बिजनेस सालों की मेहनत में भी स्टार्ट नहीं कर पाता है। आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बता रहे है, वह आप घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं और लाखों की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको लागत भी काफी कम आएगी। इस बिजनेस से जुड़ी चीजों की हर किसी व्यक्ति को जरूरत होती है तो यह धंधा भी अच्छा ही चलेगा। ये बिजनेस है स्टेशनरी का बिजनेस। आइए अब विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में…
कहां खोले दुकान
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि के करीब स्टेशनरी बिजनेस की बहुत अधिक मांग रहती है। गर्मियों की छुट्टी खत्म होते ही इस बिजनेस की मांग बहुत अधिक होने लगती है। पेन पेंसिल, नोटपैड आदि स्टेशनरी आइटम में आती है। वहीं अगर आप स्कूल, कॉलेज के मास अगर दुकान खोलते हैं तो आपको प्रचार के ऊपर पैसा खर्च नही करना पड़ेगा।
New Business Idea: दुकान के लिए क्या क्या होना है जरूरी
स्टेशनरी के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा स्टेशनरी की शॅाप खोलने के लिए आपको 300 से 400 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है। एक बेहतर स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपयों की आवश्यकता होगी।
यदि आप ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते है तो आप 30 से 40 प्रतिशत तक बचा सकते हैं और लोकल प्रोडक्ट को बेचकर आप 2 से 3 गुना तक कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपने 1 लाख रुपये की लागत से दुकान खोली है तो आप महीने में करीब 40 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। वहीं स्टेशनरी की दुकान में शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि वस्तु भी रख सकते हैं। इस तरह की वस्तु को बेचकर भी आप थोड़ा अधिक पैसा कमा सकते हैं।