New 7 Seater Car: Toyota की 7 सीटर कार मचा रही बवाल, कीमत भी लाजवाब-Toyota Rumion

By
On:

New 7 Seater Car: Toyota की 7 सीटर कार मचा रही बवाल, कीमत भी लाजवाब-Toyota RumionToyota Rumion, New 7 Seater Car: मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी हो गई है और यह दोनों कंपनियां एक-दूसरे के कार के मॉडलों को शेयर कर रही है। कुछ समय पहले मारुति सुजुकी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एमपीवी तैयार की, जिसका नाम उन्होंने मारुति इनविक्टो Maruti Invicto रखा और इसे लॉन्च भी किय। अब टोयोटा की तरफ से मारुति की सक्सेसफुल मॉडल अर्टिगा को रिबेज वर्जन के साथ लॉन्च किया है। इसे टोयोटा रुमियन (Rumion) नाम दिया है। इसकी पूरी मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में हुई है। आइए जानते हैं इस सेवन सीटर गाड़ी की कीमत और फीचर्स के बारे में…

दोबारा डिजाइन हुई अर्टिगा (TOYOTA Rumion)

टोयोटा की इस गाड़ी को देखने के बाद पहले तो आपको ऐसा लगेगा कि यह अर्टिगा ही है लेकिन बता दें कि इसमें कुछ चेंज किए गए हैं। इस एमपीवी में नए बंपर के साथ अलग फ्रंट ग्रिल मिलती है। फ्रंट ग्रिल इनोवा क्रिस्टा के समान दिखती है और निचले बम्पर को नए फॉग लैंप हाउसिंग और रेडिएटर ग्रिल के चारों ओर क्रोम स्ट्रिप के साथ फिर से डिजाइन किया गया है। साइड में, एमपीवी में कोई बदलाव नहीं हुआ. लेकिन इसमें अलग तरह से डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। कार के पिछले हिस्से में लोगो को बदलने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंटीरियर में बैजिंग को छोड़कर अर्टिगा जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। सीटिंग लेआउट भी समान कलर स्कीम वाला है।

New 7 Seater Car: Toyota की 7 सीटर कार मचा रही बवाल, कीमत भी लाजवाब-Toyota Rumion
Source: Credit – Social Media

Toyota Rumion कैसा है इंजन

इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा गया हैं। टोयोटा रुमियन तीन वेरिएंट्स – S, SC और TX में उपलब्ध होगी। S वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि SX और TX में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दोनों विकल्प मिलते हैं।

कितनी है कीमत (New 7 Seater Car)

आगामी रुमियन एमपीवी टोयोटा-सुजुकी वैश्विक गठबंधन के तहत टोयोटा बैज के साथ बेचा जाने वाला तीसरा बैज-इंजीनियर्ड उत्पाद बनाया गया है। टोयोटा रुमियन की एक्स-शोरूम कीमत टोयोटा रुमियन की कीमत 296,900 दक्षिण अफ्रीकी रैंड (लगभग 13.5 लाख रुपये) से शुरू होती है और 351,700 (लगभग 16 लाख रुपये) तक जाती है। यह कार अपने सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga, Kia Carens (किआ कैरेंस) जैसी कारों को टक्कर देगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News