Neuralink Brain Chip: देश की Elon Musk कंपनी Neuralink ने दुनिया के सामने एक बड़ा अजूबा पेश किया है, जो वाकई में अद्भुद है। इस वीडियो को Neuralink ने X प्लेटफॉर्म शेयर किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें Neuralink ने ब्रेन में इंप्लांट चिप वाला इंसान दिखाया है, जो ऑपरेशन के बाद भी एकदम स्वस्थ और मस्त है।
आपको बता दें कि इस शख्स का शरीर गर्दन से नीचे पैरालाइज हो चुका है। चिप लगने के बाद वह सिर्फ दिमाग से सोचकर अपना कंप्यूटर का कर्सर चला पा रहा है। इससे उसने गाने को पॉज और शतरंज खेलकर दिखाया।
- यह भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission: महंगा पड़ा जल जीवन मिशन में गड़बड़झाला, इस जिले के कार्यपालन यंत्री किए गए सस्पेंड
यहां देखें वीडियो (Neuralink Brain Chip)…
— Neuralink (@neuralink) March 20, 2024
दरअसल, इस वीडियो में एक व्यक्ति Noland Arbaugh नजर आ रहा है, जिसकी उम्र 29 साल है। शख्स ऑपरेशन के बाद भी काफी स्वस्थ नजर आ रहा है। यह व्यक्ति Neuralink के इंजीनियर के साथ नजर आया। जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप को इंप्लांट किया है, वो क्वाड्रप्लीजिक नाम बीमारी की चपेट में आ चुका है और उसकी वजह से गर्दन से नीचे का उसका शरीर पैरालाइज हो चुका है। ऐसे में यह व्यक्ति व्हीलचेयर पर रहता है।
- यह भी पढ़ें: Farmer Training: इन दो दिग्गज संस्थानों ने मिलाया हाथ, देश भर के छोटे किसानों को उत्पादन बढ़ाने मिलेगा प्रशिक्षण
वीडियो में दिखाया शतरंज का खेल (Neuralink Brain Chip)
वीडियो में दिखाया है कि कैसे यह शख्स कंप्यूटर पर शतरंज खेल रहा है और जरूरत पड़ने पर गाने को प्ले और पॉज करके भी दिखाया। यह पूरा काम वह सिर्फ दिमाग में सोचकर कर रहा है और उसने किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है।
कई यूजर्स ने की तारीफ (Neuralink Brain Chip)
Neuralink ने इस वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर 41 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ये डेटा खबर लिखे जाने तक का है। इसे 14 हजार से ज्यादा बार रि-शेयर किया है, जिसमें से एक Elon Musk का नाम भी शामिल है। X प्लेटफॉर्म पर बहुत से यूजर्स इस तकनीक की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि यह सच में अद्भुद है। इसका फायदा कई सेक्टर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दिव्यांगजनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇