Nepal Plane Crash Video: खौफनाक! नेपाल में प्लेन क्रैश होने के पहले का वीडियो आया सामने, चंद सेकंड में हो गया इतना बड़ा हादसा

By
Last updated:

Nepal Plane Crash Video: खौफनाक: नेपाल में प्लेन क्रैश होने के पहले का वीडियो आया सामने, चंद सेकंड में हो गया इतना बड़ा हादसा

Nepal Plane Crash Video : नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे के पास हुए विमान हादसे के कुछ मिनट पहले का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक इमारत की छत से बनाया गया है। यह वीडियो में देख सकते है कि कैसे हवा में विमान नियंत्रण खो रहा है और चंद सेकंड में विमान क्रैश हो जाता है।

ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 68 शवों को बरामद किया गया है। पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी ताकि नुकसान कम से कम हो। यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था।

यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ। खास बात ये है कि नेपाल के इस पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था। ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ। ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया।

बता दे कि विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। इसी दौरान वह पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 53 नेपाली, पांच भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

यहां देखें हादसे से पहलेे का वीडियो…

https://twitter.com/aerowanderer/status/1614511252017131522

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 68 शवों को बरामद किया गया है और सरकार ने कैबिनेट की इस मामले को लेकर आपात बैठक भी बुलाई है।

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने नेपाल में एक दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News