Neeraj Chopra Wins Gold : बाहुबली नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पूरे देश को होगा गर्व, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

By
On:

Neeraj Chopra Wins Gold : बाहुबली नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पूरे देश को होगा गर्व, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Neeraj Chopra Wins Gold, Neeraj Chopra Viral Video : भारतीय ट्रैक एंड फील्ड के पोस्टर बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (World Athletics Championship 2023) में गोल्ड मेडल जीतकर सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है और एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, नीरज जिन्हें बाहुबली भी कहा जाता है, उन्होंने पुरुषों की गोला फेक स्पर्धा में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले नीरज पहले भारतीय हैं। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी नीरज के पदकों की झोली में सिर्फ इसी मेडल की जरूरत थी जो उन्होंने रविवार रात पूरी कर दी।

Neeraj Chopra Wins Gold : बाहुबली नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पूरे देश को होगा गर्व, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेविश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक

ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है। नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक पर निशाना साधा। नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर जेना भी थे। किशोर 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर और डीपी मनु 84.14 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे।

Neeraj Chopra Wins Gold : बाहुबली नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पूरे देश को होगा गर्व, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेगोल्ड के साथ दिल भी जीता, वीडियो वायरल

नीरज चोपड़ा ने जहां विश्व विजेता का खिताब हासिल किया है, वहीं पूरे भारत के लोगों का दिल भी जीत लिया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नीरज अपने दोस्त और पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम के साथ फोटो खिंचाते नजर आ रहे है।

दरअसल, यह वीडियो मुकाबले के बाद का है, जब नीरज चोपड़ा और फोटो सेशन के दौरान पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को बुलाते हैं। अरशद ने दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वहीं इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश के नाम रहा। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नीरज और याकूब अपने अपने देश का झंडा लिए फोटो क्लिक कराने के लिए तैयार हैं, तभी नीरज की नजर दूर खड़े अरशद नदीम पर पड़ती है और वह उन्हें फोटो खिंचाने के लिए बुलाते हैं। अरशद भी दौड़कर आते हैं और नीरज के पास खड़े हो जाते हैं। लेकिन इस दौरान वह अपने देश का झंडा लाना भूल जाते हैं। वर्ल्ड चैंपियन नीरज पाक एथलीट को पीछे से तिरंगे का सहारा देते हुए दिखाई देते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News