Natural Bridal Glow: शादी के दिन इन नेचुरल तरीकों से मिलेगा एक्ट्रेस जैसा ग्लोइंग फेस, सब पूछेंगे क्या लगाया

By
On:
Natural Bridal Glow: शादी के दिन इन नेचुरल तरीकों से मिलेगा एक्ट्रेस जैसा ग्लोइंग फेस, सब पूछेंगे क्या लगाया
Source: Credit – Social Media

Natural Bridal Glow: हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन वह सबसे खूबसूरत दिखे, इसके लिए वे काफी लंबे समय से तैयारी करती है। कई बार मेकअप और कैमिकल वाले प्रोडक्ट यूज कर लेती हैं। इससे कई साइड इफेक्ट होते है और कई बार तो चेहरा भी खराब हो जाता है। हम इंटरनेट पर कुछ एक्सपर्ट द्वारा शादी के दिन एक्ट्रेस जैसा ग्लो पाने के लिए कुछ नैचुरल तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों से आपको ग्लोइंग और बेहद ही आकर्षक स्किन मिलेगी। आइये जानिए इनके बारे में…

मुल्तानी मिट्टी पैक (Natural Bridal Glow)

यदि आपकी ऑयली स्किन है तो आपको मुल्तानी मिट्टी के पैक से काफी फायदा होगा। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करती है, साथ ही ये दाग-धब्बों को कम करती है। फेस पैक बनने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। फिर इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर मिला लें।इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। गुलाब जल डालकर इन चीजों को मिलाएं। अब तैयार हो चुके पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे 20 मिनट रहने देने के बाद सादे पानी से धो लें।

Natural Bridal Glow: शादी के दिन इन नेचुरल तरीकों से मिलेगा एक्ट्रेस जैसा ग्लोइंग फेस, सब पूछेंगे क्या लगाया
Source: Credit – Social Media

केला, शहद और दही

एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरे इस फेस पैक में कई विटामिन भी होते हैं। ये त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और पोषण देने का काम करते हैं।ये दाग-धब्बों और मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं। ये आपकी स्किन का टैन भी दूर करेगा और त्वचा मुलायम भी बनेगी। इससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में आधा केला मैश कर लें।इसमें 1 चम्मच शहद और दही मिलाएं।इन चीजों को मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News