National Sports Awards 2023: राष्ट्रपति ने बाटे नेशनल अवॉर्ड, देखें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा सम्‍मान

By
On:
National Sports Awards 2023: राष्ट्रपति ने बाटे नेशनल अवॉर्ड, देखें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा सम्‍मान
National Sports Awards 2023: राष्ट्रपति ने बाटे नेशनल अवॉर्ड, देखें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा सम्‍मान

National Sports Awards 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने साल 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 26 खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। देश में खेल को आगे बढ़ाने में कई कोच और संस्‍थओं ने योगदान दिया था, उन्‍हें भी सम्‍मानित किया गया है। इस साल खेल रत्न सम्मान पाने वाले सात्विकसाई राज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने पुरस्कार लेने के लिए सम्मान समारोह में शामिल नहीं थे। ये दोनों खिलाड़ी मलयेशिया ओपन में भाग ले रहे हैं। (National Sports Awards 2023)

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और शीतल देवी जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है। यह टूर्नामेंट कल से ही शुरू हो रहा है और ओलंपिक कोटे के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इसी वजह से देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ी मलयेशिया में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी सम्मानित खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी है। आइए जानते है देश किन-किन खिलाडि़यों को नेशनल अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।

इन खिलाड़ियों का हुआ सम्मान (National Sports Awards 2023)

खेल रत्न

  नाम खेल
सात्विक साईराज रंकिरेड्डीबैडमिंटन
चिराग शेट्टी बैडमिंटनबैडमिंटन

अर्जुन पुरस्कार 2023 (National Sports Awards 2023)

नामखेल
ओजस प्रवीण देवतालेतीरंदाजी
आदिति गोपीचंद स्वामीतीरंदाजी
मुरली श्रीशंकरएथलेटिक्स
पारुल चौधरीएथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीनबॉक्सिंग
आर वैशालीशतरंज
मोहम्मद शमीक्रिकेट
अनुश अग्रवालघुड़सवारी
दिव्यकृति सिंहघुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागरगोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठकहॉकी
सुशीला चानूहॉकी
पवन कुमारकबड्डी
रितु नेगीकबड्डी
नसरीनखो-खो
पिंकीलॉन बॉल्स
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमरशूटिंग
ईशा सिंहशूटिंग
हरिंदर पाल सिंहस्क्वैश
अयहिका मुखर्जीटेबल टेनिस
सुनील कुमाररेसलिंग
अंतिम पंघालरेसलिंग
रोशी बिना देवीवुशु
शीतल देवीपैरा आर्चरी
अजय कुमारब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादवपैरा कैनोइंग

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2023  (National Sports Awards 2023)

नियमित श्रेणी

कोचखेल
ललित कुमारपहलवानी
आर. बी. रमेशशतरंज
महावीर प्रसाद सैनीपैरा एथलेटिक्स
शिवेंद्र सिंहहॉकी
गणेश प्रभाकर देवरुखकरमल्लखंब

लाइफटाइम श्रेणी (National Sports Awards 2023)

कोच का नामखेल
जसकिरत सिंह ग्रेवालगोल्फ
भास्करन ईकबड्डी
जयंत कुमार पुषिलालटेबल टेनिस

ध्यानचंद पुरस्कार 2023

खिलाड़ीखेल
मंजुषा कंवरबैडमिंटन
विनीत कुमार शर्माहॉकी
कविता सेल्वराजकबड्डी

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी (National Sports Awards 2023)

विश्वविद्यालय का नामकुल विजेता विश्वविद्यालय
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसरविजेता
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाबउपविजेता
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रतीसरा स्थान

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News