National Highway Par Loot : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर कार सवारों से लूट, मारपीट कर छीने रुपए और सोने की अंगूठी

National Highway Par Loot : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर कार सवारों से लूट, मारपीट कर छीने रुपए और सोने की अंगूठी
National Highway Par Loot : भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर कार सवारों से लूट, मारपीट कर छीने रुपए और सोने की अंगूठी

National Highway Par Loot : बैतूल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में जयपुर से हैदराबाद जा रहे दो कार सवारों के साथ लूट का मामला (National Highway Par Loot) सामने आया है। घटना रविवार रात की है। लुटेरों ने युवकों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मिलानपुर टोल प्लाजा के पास हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जयपुर से कार से हैदराबाद जा रहे अंकित अग्रवाल अपने साथी रितेश सोनी के साथ मिलानपुर टोल प्लाजा के कुछ आगे कार रोककर आराम कर रहे थे। इसी बीच रात करीब 3 बजे 3-4 बदमाशों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद कार के पास पहुंचे बदमाशों ने चाकू की नोंक पर दोनों कार सवारों से मारपीट की। (National Highway Par Loot)

बदमाशों ने रितेश और अंकित के पास रखी नकदी और सोने की अंगूठी लूट ली। इस घटना में हुई मारपीट से रितेश को चेहरे पर चोट आई है। लूट का शिकार हुए अंकित ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को कॉल करना शुरू किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। (National Highway Par Loot)

वहीं कॉल करने के बाद 6 बजे पुलिस पहुंची। जिसके बाद घायल रितेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैतूल बाजार पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। (National Highway Par Loot)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News