Narayani Namah Award : नारायणी नम: अवार्ड से सम्मानित हुईं नेहा गर्ग, बैतूल जिले का बढाया मान

By
Last updated:

Narayani Namah Award : नारायणी नम: अवार्ड से सम्मानित हुईं नेहा गर्ग, बैतूल जिले का बढाया मानNarayani Namah Award : बैतूल। वेस्ट से बेस्ट थीम पर एक से बढ़कर एक मॉडल बनाने वाली बैतूल नगरपालिका की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नेहा गर्ग को भोपाल के नूर अल सबा होटल में आयोजित राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 के प्रतिष्ठित कार्यक्रम नारायणी नम: में सम्मानित किया गया। श्रीमती गर्ग को ये सम्मान देश की जानी मानी वर्ल्ड रेसलर बबिता फोगाट, न्यूज़ 18 नेटवर्क चैनल हेड नोएडा शरद गोयल और न्यूज़ 18 मध्यप्रदेश के चीफ एडिटर सुधीर जोशी के हाथों दिया गया।

गौरतलब है कि न्यूज़ 18 नेटवर्क देश का बड़ा न्यूज़ नेटवर्क है। न्यूज़ 18 द्वारा नारायणी नम: कार्यक्रम में हर वर्ष देश की उन चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज को नई दिशा दिखाई है । इसी तारतम्य में इस वर्ष बैतूल जिले से श्रीमती नेहा गर्ग को भी सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था जिन्होंने बैतूल नगरपालिका की ब्रांड एम्बेसडर रहते हुए वर्तमान में सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट से बेस्ट के नायाब तरीके बताए।

श्रीमती गर्ग द्वारा वेस्ट प्लास्टिक, बोतलों और अन्य वेस्ट सामग्री का उपयोग करते हुए एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई गईं और उन्हें शहर के प्रमुख चौक चौराहों ,पार्क आदि में सुसज्जित किया गया जिससे लोगों में ये सन्देश जाए कि वेस्ट मटेरियल को जहां तहां फेंककर प्रदूषण बढाने से बेहतर है कि उस सामग्री का कलात्मक उपयोग किया जा सके। वर्तमान में श्रीमती गर्ग द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाई गई मोर, मछली, हाथी, चिड़िया, शेर, ट्रैफिक पुलिस कर्मी का कटआउट, बिच्छू, कछुआ, भारत का मानचित्र सहित कई अन्य कलाकृतियां शहर की शोभा बढ़ा रही हैं।

श्रीमती नेहा गर्ग के इस कलात्मक प्रयास ने आम जनमानस के बीच वेस्ट से बेस्ट का नायाब आयडिया प्रचारित किया है और लोग वेस्ट मटेरियल का कलात्मक उपयोग जान रहे हैं । न्यूज़ 18 नेटवर्क ने श्रीमती नेहा गर्ग के इस कलात्मक प्रयोग के लिए उन्हें नारायणी नम: सम्मान देने के लिए भोपाल आमंत्रित किया था। दिनांक 23 मार्च को नूर अल सबा होटल में आयोजित एक गरिमामय आयोजन में देश प्रदेश की चुनिंदा महिला शक्तियों के साथ श्रीमती नेहा गर्ग को भी नारायणी नम: सम्मान प्रदान किया गया। (Narayani Namah Award)

इस भव्य सम्मान समारोह में देश प्रदेश के जाने माने पत्रकार, समाजसेवी और बिजनेस जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई। अंतरराष्ट्रीय रेसलर और देश की जानी-मानी हस्ती बबिता फोगाट ने श्रीमती नेहा गर्ग को उनके कार्य के लिए निजी तौर पर बधाई दी और इसी तरह पर्यावरण की रक्षा करने के लिए उनकी हौसलाफजाई की।

श्रीमती नेहा गर्ग को इससे पहले भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले हैं। प्रदेश के नगरीय विकास विभाग के आयुक्त ने भी पिछले दिनों ट्वीट करके श्रीमती नेहा गर्ग को बधाई प्रेषित करते हुए स्वच्छता का असली हीरो बताया था। श्रीमती नेहा गर्ग को नारायणी नम: सम्मान मिलने पर बैतूल जिले की नगरपालिका परिषद सहित पत्रकारों, समाजसेवियों और अधिकारियों ने बधाई दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News