Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की भिडंत : 30 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident

▪️ विजय सावरकर, मुलताई (Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident)

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक बस और ट्रक की भिडंत हो गई। यह हादसा ससुंद्रा के पास बुधवार-गुरुवार की रात करीब 3 बजे हुआ। हादसे में बस में सवार 25 से 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल से बालाघाट जा रही बस क्रमांक MP-04/PA-3652 ससुंद्रा के पास रात करीब 3 बजे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। बस के टकराने के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे मुश्किल से निकाला जा सका।

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident

संजीवनी 108 के चालक डॉ. महेश झलिए ने बताया कि रात 3 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से बालाघाट के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। यह सूचना मिलने पर 4 संजीवनी 108 और 4 जननी वाहन मौके पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।

Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident

हादसे में यह लोग हुए घायल

हादसे में बस का ड्राइवर भोपाल निवासी अनीश (45) के बस में ही फंस जाने से उसकी हालत ज्यादा गम्भीर है। उसके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। उसके अलावा बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल (30) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18) निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29) निवासी बालाघाट सहित अन्य करीब 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं।

यहां देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News