▪️ विजय सावरकर, मुलताई (Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident)
Nagpur-Bhopal Highway Bus Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक बस और ट्रक की भिडंत हो गई। यह हादसा ससुंद्रा के पास बुधवार-गुरुवार की रात करीब 3 बजे हुआ। हादसे में बस में सवार 25 से 30 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मुलताई, आमला और बैतूल के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल से बालाघाट जा रही बस क्रमांक MP-04/PA-3652 ससुंद्रा के पास रात करीब 3 बजे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। बस के टकराने के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया। बस का ड्राइवर बस में फंस गया था, उसे मुश्किल से निकाला जा सका।
संजीवनी 108 के चालक डॉ. महेश झलिए ने बताया कि रात 3 बजे एमपी सूत्र सेवा की भोपाल से बालाघाट के बीच चलने वाली बस की टक्कर आइसर ट्रक से हुई। यह सूचना मिलने पर 4 संजीवनी 108 और 4 जननी वाहन मौके पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
- Also Read: MP News: मप्र सरकार ढाई लाख लोगों के खातों में भेजेगी 400 करोड़ रुपये, देखें किन्हें मिलेगी राशि
हादसे में यह लोग हुए घायल
हादसे में बस का ड्राइवर भोपाल निवासी अनीश (45) के बस में ही फंस जाने से उसकी हालत ज्यादा गम्भीर है। उसके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। उसके अलावा बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल (30) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18) निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र (42) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल (29) निवासी बालाघाट सहित अन्य करीब 25 से 30 यात्री घायल हुए हैं।
यहां देखें वीडियो…