Nag Nagin Ka Video : आधा घंटे तक प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग

Nag Nagin Ka Video: A pair of snakes engaged in courtship for half an hour, people thronged to see the sight

Nag Nagin Ka Video : आधा घंटे तक प्रेमालाप में लीन रहा सांपों का जोड़ा, नजारा देखने उमड़ पड़े लोग

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

पहले वाइल्ड लाइफ से जुड़े नजारे केवल फिल्मों में ही देखने को मिल पाते थे। हालांकि सोशल मीडिया के आने के बाद वाइल्ड लाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक रोमांचक नजारे देखने को आसानी से मिल जाते हैं। नाग-नागिन के प्रेमालाप का भी दृश्य पहले विरले लोगों को ही देखने को मिल पाता था, लेकिन यह भी अब आसानी से देखने को मिल जाते हैं।

वैसे सांप इतने खतरनाक होते हैं कि शायद ही कोई होगा जो उन्हें सामने देखना पसंद करें, लेकिन यही सांप जब प्रेमालाप में लीन होते हैं तो दीन दुनिया को जैसे भूल ही जाते हैं। लोगों का तो यह भी कहना है कि प्रेमालाप में लीन खूंखार से खूंखार सांप भी बेहद आकर्षक नजर आते हैं। यही कारण है कि ऐसे वक्त खतरा होने के बावजूद बेहद करीब से भी लोग इन्हें देखने का मोह संवरण नहीं कर पाते हैं।

ऐसा ही कुछ नजारा आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-चिचोली मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन गढ़ा डैम के पास देखा गया। यहां सांपों का एक जोड़ा प्रेमालाप में तल्लीन था। इस दृश्य को खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी और पत्रकार मनोहर अग्रवाल ने अपने कैमरे में कैद किया। सांपों के जोड़े का यह प्रेमालाप करीब आधा घंटे तक चलता रहा। यह देख बड़ी संख्या में यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। आपस में लिपटे सांपों की यह प्रेम क्रीड़ा देख लोग आश्चर्य चकित रह गए। वहीं नर और मादा सांप अपने आप में ही इतने मशरूफ थे कि उन्हें जैसे किसी से कोई लेना देना ही नहीं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button