murgi ka funny video: यह क्या, चोट के कारण लंगड़ा कर चलने लगा मालिक तो मुर्गी भी करने लगी नकल, मालिक और मुर्गी की चर्चा में है यह क्यूट जुगलबंदी

By
Last updated:

murgi ka funny video: चोट के कारण लंगड़ा कर चलने लगा मालिक तो मुर्गी भी करने लगी नकल

murgi ka funny video: इंसान और जानवर के बीच खास दोस्‍ती होती है। जब ये साथ-साथ रहने लगते है तो आपस में इतने अच्‍छे दोस्‍त बन जाते है कि इन्‍हें एक-दूसरे के बिना जीवन नीरस सा लगने लगता है। कभी-कभी पालतू जानवर और मालिक के बीच ऐसा गहरा रिश्‍ता बन जाता है, जैसा मालिक करता है जानवर भी उसी की तरह नकल करने लग जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक क्‍यूट (Hen copying man funny video) वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक मुर्गी अपने मालिक की नकल उतार रही है।

ट्विटर अकाउंट @Gabriele_Corno पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स लंगड़ाता (hen copying limping man video) नजर आ रहा है और एक मुर्गी उसकी नकल कर रही है। अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते, बिल्ली या गाय जैसे पालतू जीव इंसानों की नकल कर लेते हैं और उनके जैसी हरकतें करने लगते हैं मगर किसी पक्षी का ऐसा करना अनोखी बात है। हालांकि, तोते आवाज कॉपी कर लेते हैं मगर इस वीडियो में मुर्गी द्वारा की गई नकल अलग और फनी है। यहां देखें वीडियो…

https://twitter.com/Gabriele_Corno/status/1573007367922409473

मालिक की कॉपी कर चलने लगी मुर्गी

वीडियो में एक शख्स के पैर में चोट लगी नजर आ रही है इसलिए वो डंडे के सहारे चोटे लगे पैर को हवा में उठाकर चलता दिख रहा है। उसके बगल में एक मुर्गी चल रही है जो एक पल के लिए अपने मालिक को देखती है और फिर वो भी हवा में एक पैर उठाकर चलने लगती है। जब उसका मालिक उसे देखता है तो गुस्साकर उसे मारने चलता है तो वो वहां से भाग जाती है।

ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ने कहा कि मुर्गी मस्ती कर रही थी तो आदमी उसे अंत में मारने क्यों लगा! एक ने कहा कि वो चिढ़ा रही रही होगी, वो सिर्फ नकल कर रही होगी, जानवरों के अंदर चिढ़ाने का भाव नहीं होता हो, वो नकल करते हैं। एक ने कहा कि वो सिर्फ दयाभाव से ऐसा कर रही होगी।

 News Source: news18.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News