बैतूल के आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम खापा में हुई महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझ गई है। मृतिका की हत्या की गई थी। यह हत्या भी और किसी ने नहीं बल्कि उसी के सौतेले बेटे ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खाना बनाने को लेकर विवाद के बाद आरोपी ने यह कदम उठाया था।
पुलिस ने बताया कि 25 फरवरी 2022 को फरियादी सतीश सुर्यवंशी निवासी हरनाखेड़ी थाना मुलताई की रिपोर्ट पर थाना आठनेर में मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। जांच के दौरान फरियादी व साक्षी के कथन लिये गये। मृतिका ललिता चौरे का सीएचसी आठनेर से पीएम करवाया गया।
प्रकरण संदेहास्पद होने, मृतिका के गले पर लाल निशान पाये जाने, पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु दम घुटने तथा गले की हड्डी फ्रेक्चर होना पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैसदेही शिवचरण बोहित के निर्देशन में मामले की गम्भीरता को देखते हुये थाना आठनेर में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा संदेहास्पद कड़ियों को बारिकी से जोड़ते हुये संदेही रौशन चौरे पिता रमेश चौरे ( 22) निवासी खापा से बारीकी से पूछताछ की गई। जिसने जुर्म कबूल करते हुये बताया कि 24 फरवरी 2022 को रात करीबन 9.30 बजे से 10 बजे के बीच खाना बनाने की बात को लेकर माँ ललिता से झगड़ा होने पर माँ के साथ मारपीट कर हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
आरोपी रौशन चौरे को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा। गठित टीम में निरीक्षक जयंत मर्सकोले थाना प्रभारी आठनेर, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, एएसआई गोपाल प्रसाद पाल, आरक्षक रामसिंह इवने, ओमप्रकाश बसोड़, भीमचंचल, संध्या धुर्वे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा।