Munawar Faruqui 2nd Wedding स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर चर्चा में रहते हैं। वो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा तो पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक बार फिर मुनव्वर की पर्सनल लाइफ पर बड़ी अपडेट आई है। मुनव्वर फारूक ने शादी कर ली है। ये मुनव्वर की दूसरी शादी है. हालांकि मुनव्वर ने दूसरी शादी बेहद गुपचुप तरीके से की है।
सोशल मीडिया पर मुनव्वर की दूसरी शादी की खूब चर्चा है। इंस्टाग्राम पर एक एंटरटेनमेंट से जुड़े अकाउंट टेली ग्लैम ने बीती रात एक पोस्ट में दावा किया कि मुनव्वर फारूकी ने 26 मई 2024 को बेहद करीबियों की मौजूदगी में शादी की। सोर्स ने भी इस बात को कंफर्म किया है कि मुनव्वर की शादी हो गई है।
मुनव्वर फारूकी ने अपनी दूसरी शादी को बेहद प्राइवेट रखा और किसी को भी फोन तक ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। शादी मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में हुई। टेली ग्लैम ने होटल में लगे शादी के एक बैनर को भी शेयर किया है, जिसमें M वेड्स M की निकाह का ज़िक्र ही। सोर्स ने बताया है कि पहले एम का मतलब मुनव्वर है और दूसरे एम का मतलब महजबीन हैं, जो अब उनकी पत्नी हैं।
- Also Read : Guna Road Accident : गुना में अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरा ट्रक, चार लोगों की मौके पर मौत
अस्पातल से निकले और कर ली शादी
कुछ रोज़ पहले मुनव्वर फारूकी बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शनिवार रात को ही मुनव्वर को अस्पताल से छुट्टी मिली और रविवार को उन्होंने महज़बीन से निकाह किया है।
कौन हैं दुल्हनिया?
रिपोर्ट की मानें तो मुनव्वर फारूकी की पत्नी का नाम महजबीन कोटवाला है और वो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। शादी में सिर्फ 100 मेहमान ही शामिल हुए। इनमें 50 मुनव्वर के ओर से थे और 50 महजबीन के परिवार से थे। शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई भी शामिल नहीं हुआ। मेहमानों के मोबाइल फोन एंट्रेंस पर ही जमा करवा लिए गए थे। इस शादी की चर्चा हर तरफ ज़रूर है, लेकिन अब तक मुनव्वर की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने अब तक अपनी दूसरी शादी की पुष्टि नहीं की है।
- यह भी पढ़ें : Changing The Rules : जून से बदलने वाले हैं ये बड़े नियम, जो डालेंगे सीधा आपकी जेब पर आसान, जाने क्या हैं नए नियम….
मुनव्वर फारूकी की पहली शादी साल 2017 में हुई थी. मगर कुछ साल बाद ही दोनों का रिश्ता बिगड़ने लगा और दोनों 2020 में अलग हो गए थे। पहली शादी से मुनव्वर को एक बेटा भी है जो उनके ही साथ रहता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com