Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है जो लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसका नाम पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pidilite Industries Ltd) है।
बता दें कि यह कंपनी फेविकॉल और फेविक्विक जैसे प्रॉडक्ट बनाने का काम करती है। इस कंपनी ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 22112.47 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 11.39 रूपए से उछलकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 25 जनवरी को 2,334.00 पर ट्रेड कर रहा है।
- ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार जल्द कर सकते है जया किशोरी से शादी? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद बताई मन की बात
1 लाख के बना दिए इतने करोड़ रूपए
अगर कोई निवेशक 20 साल पहले पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pidilite Industries Ltd) के शेयरों में 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो, आज वह 2.22 करोड़ का मालिक होता।
- ये भी पढ़ें: Multibagger Share: शेयर हो तो ऐसा, इस सरकारी कंपनी ने दिया 100 गुना से ज्यादा रिटर्न, 1 लाख को बना डाला 1 करोड़
बता दें कि Pidilite Industries Ltd भारत की चिपकने वाले, सीलेंट, निर्माण रसायन की प्रमुख कंपनी है। इसके अलावा कंपनी के ब्रांड्स में फेविकोल, डॉ. फेविक्विक, फेवी-क्विक, एम-सील, रॉफ और केमीफिक्स शामिल हैं।
जानिए कंपनी के शेयरों की हिस्सेदारी (Multibagger Stock)
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIdilite Industries Ltd) में प्रमोटर की साझेदारी 69.94 प्रतिशत है। इसके अलावा इस कपंनी के 11.34 प्रतिशत शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास हैं, जबकि 11.25 फीसदी खुदरा निवेशकों के पास हैं, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 3.34 फीसदी और म्यूचुअल फंड की 4.04 प्रतिशत साझेदारी है। यह एक लार्ज-कैप कंपनी है। इसका मार्केट वैल्यू 1,28,561.65 करोड़ रुपये है।