Multibagger Stock : इस शेयर ने दिया 22112 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 2 करोड़

Multibagger Stock

Multibagger Stock : शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है जो लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इसका नाम पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pidilite Industries Ltd) है।

बता दें कि यह कंपनी फेविकॉल और फेविक्विक जैसे प्रॉडक्ट बनाने का काम करती है। इस कंपनी ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 22112.47 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 11.39 रूपए से उछलकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 25 जनवरी को 2,334.00 पर ट्रेड कर रहा है।

Multibagger Stock : इस शेयर ने दिया 22112 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 2 करोड़

1 लाख के बना दिए इतने करोड़ रूपए

अगर कोई निवेशक 20 साल पहले पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pidilite Industries Ltd) के शेयरों में 1 लाख रूपए का निवेश किया होता तो, आज वह 2.22 करोड़ का मालिक होता।

बता दें कि Pidilite Industries Ltd भारत की चिपकने वाले, सीलेंट, निर्माण रसायन की प्रमुख कंपनी है। इसके अलावा कंपनी के ब्रांड्स में फेविकोल, डॉ. फेविक्विक, फेवी-क्विक, एम-सील, रॉफ और केमीफिक्स शामिल हैं।

जानिए कंपनी के शेयरों की हिस्सेदारी (Multibagger Stock)

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PIdilite Industries Ltd) में प्रमोटर की साझेदारी 69.94 प्रतिशत है। इसके अलावा इस कपंनी के 11.34 प्रतिशत शेयर विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास हैं, जबकि 11.25 फीसदी खुदरा निवेशकों के पास हैं, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 3.34 फीसदी और म्यूचुअल फंड की 4.04 प्रतिशत साझेदारी है। यह एक लार्ज-कैप कंपनी है। इसका मार्केट वैल्यू 1,28,561.65 करोड़ रुपये है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News