Multibagger Stock : शेयर मार्केट में निवेश को लोग जुआ खेलना जरूर कहते होंगे, लेकिन शेयर मार्केट में सही कैलकुलेशन करके यदि निवेश किया जाए तो यहां करोड़पति भी बना जा सकता है। कई ऐसे शेयर है, जिन्होंने कुछ सालों में ही एक लाख के निवेश को करोड़ों में बना दिया है। ऐसा ही एक अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का शेयर है। जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। भविष्य में अजंता फार्मा का शेयर लंबी छलांग लगा सकता है।
1190 पर ट्रेंड कर रहा शेयर (Multibagger Stock)
गुरुवार 16 मार्च 2023 को यह शेयर 0.63 फीसदी गिरावट के साथ 1,190 रुपए के साथ शुरुआत की है। हालांकि पिछले 6 महीनें में अजंता फार्मा के शेयर में 7 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी ने शेयर ने पिछले 12 साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है।
एक लाख को बना दिया एक करोड़ (Multibagger Stock)
अजंता फार्मा कंपनी ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है कंपनी ने लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 29 जनवरी 2010 को यह शेयर 12.14 रुपए के भाव पर था। 16 मार्च 2023 को यह शेयर 1,190 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यदि कोई निवेशक 29 जनवरी 2010 को इस कंपनी में एक लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 1 करोड़ का मालिक होता। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1427.50 रुपए के स्तर और लो लेवल 1061.77 रुपये रहा है।
12 साल में दिया 100 गुना रिटर्न (Multibagger Stock)
अजंता फार्मा के शेयर में पिछले 1 महीने में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले 6 महीनों से इस शेयर में 7 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। 2010 से अब तक पिछले 12 सालों में इस शेयर ने 100 गुना रिटर्न दिया है। इससे 1000 फ़ीसदी भी कहा जा सकता है। कंपनी का अभी मार्केट कैप 15512.75 करोड़ रुपए है।
पूरी दुनिया में फैला है कारोबार (Multibagger Stock)
अजंता फार्मा लिमिटेड इंटरनेशनल कंपनी है। यह भारत के साथ कई देशों में अपना कारोबार कर रही है। हालांकि पिछले कुछ समय से कंपनी का शेयर नेगेटिव रिटर्न दे रहा है। कंपनी भी अपने मुनाफे में सुधार के लिए कोशिशें कर रही है। कंपनी भारत के अलावा एशिया, अफ्रीका में ब्रांडेड जेनरिक्स के मामलों में तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ा रही है। जबकि यूएस में अप्रूवल में देरी की वजह से जेनरिक्स की ग्रोथ थोड़ी धीमी रही है।