Multai Tapti News : ताप्ती सरोवर के चारों ओर बंद रहती है स्ट्रीट लाइट, परिक्रमा मार्ग पर भी रहता अंधेरा, परेशान होते श्रद्धालु

Multai Tapti News: Street lights remain closed around Tapti Sarovar, darkness remains even on Parikrama Marg, devotees get upset

Multai Tapti News : ताप्ती सरोवर के चारों ओर बंद रहती है स्ट्रीट लाइट, परिक्रमा मार्ग पर भी रहता अंधेरा, परेशान होते श्रद्धालु▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai Tapti News : मुलताई नगर के ताप्ती सरोवर के चारों ओर रात में अक्सर स्ट्रीट लाइट बंद रहते हैं। जिसके कारण सरोवर की परिक्रमा मार्ग में अंधेरा छाया रहता है। कई बार इस मामले को लेकर शिकायत हो चुकी है, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। हालत है कि शाम में मंदिरों में दर्शन करने जाने वाले एवं परिक्रमा लगाने वाली श्रद्धालु इस अंधेरे को लेकर परेशान हो चुके हैं। परिक्रमा मार्ग में पहले भी जघन्य अपराध हो चुके हैं। ऐसे में यहां पर सतत व स्ट्रीट लाइट चालू रखने एवं प्रकाश व्यवस्था की जाने की आवश्यकता है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ताप्ती परिक्रमा मार्ग में बने डोम के अंदर जो लाइट लगी हैं, उनका कनेक्शन लूज है और यह कभी भी बंद हो जाते हैं। जिससे परिक्रमा मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। इसके पहले भी कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुधार नहीं हो पाया है। सभापति अंजलि शिवहरे ने बताया कि उनके द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा की गई है,। उन्होंने उनसे आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इसका सुधार कार्य किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो और परिक्रमा मार्ग में उजाला बना रहे।

Multai Tapti News : ताप्ती सरोवर के चारों ओर बंद रहती है स्ट्रीट लाइट, परिक्रमा मार्ग पर भी रहता अंधेरा, परेशान होते श्रद्धालुबाहर से आने वाले श्रद्धालु अंधेरा देखकर हो जाते हैं हैरान

मुलताई, मां ताप्ती का उद्गम स्थल है। ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालु देर रात तक दर्शनों के लिए आते हैं, लेकिन परिक्रमा मार्ग में अंधेरा देखकर वह हैरान हो जाते हैं। मुख्य ताप्ती मंदिर के सामने एवं अन्य मंदिरों के सामने अंधेरा पसरा रहता है, जिससे कि सभी परेशान हो रहे हैं।

Related Articles