Multai Railway Station: मुलताई रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। वहीं कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपाइयों ने वो ट्रेनें भी मुलताई में बंद करवा दी है,जिन ट्रेनों का स्टॉपेज उन्होंने करवाया था।
केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुलताई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान एक साथ 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शुभारंभ किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाया कि मुलताई के विधायक सुखदेव पांसे ने इस विकास कार्यक्रम में भी राजनीति की। इस ऐतिहासिक विकास योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार तक व्यक्त नहीं किया गया। कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने मंच की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा और प्रोटोकाल की अवेहलना की।
भाजपा की केंद्र सरकार की योजना में भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार तक नहीं माना, उल्टे कमलनाथ का महिमामंडन कर दिया। जिसकी आपत्ति कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर, मुलताई नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू सहित सभी भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उठाई। भाजपा ने आरोप लगाया कांग्रेस हमेशा की तरह विकास विरोधी रही हैं। कांग्रेस ने देश के रेलवे के आधुनिकरण पर उनके शासन के दौरान कभी ध्यान नहीं दिया और जब आज भाजपा को केंद्र सरकार विकास योजनाओं को ला रही है तो उसमे भी नकारात्मक राजनीति कर रही है।
पांसे बोले क्षेत्र की समस्या उचित मंच को उठाना मेरा अधिकार…
इस पूरे मामले को लेकर मुलताई विधायक सुखदेव पांसे का कहना है कि उन्होंने मंच पर क्षेत्र की उचित समस्या उठाई है। उन्होंने कहा कि मुलताई में रेलवे के जो काम हुए बहुत ही घटिया गुणवत्ता के हुए हैं। हवा में गेट उड़ गया और सड़क बनने के 3 दिन बाद उखड़ गई। जिसको उन्होंने उचित मंच पर उठाया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो ट्रेन मुलताई में रुकवा ली गई थी, उन्हें भाजपाइयों ने बंद करवा दिया गया है। उन्होंने सभी भाजपाइयों से आग्रह किया है कि जिन ट्रेनों का स्टॉपेज मुलताई में बंद करवाया गया है उनका स्टॉपेज मुलताई में फिर से शुरू करवा दिया जाए और नई ट्रेन रुकवा दी जाए तो वे प्रत्येक भाजपाई का सम्मान कर देंगे। उन्होंने कोई प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है।