Multai Political : पूर्व मंत्री पांसे पर बीजेपी हमलावर, कहा- मुलताई को जिला बनाने की मांग पर कर रहे राजनीति

By
On:

Multai Political : पूर्व मंत्री पांसे पर बीजेपी हमलावर, कहा- मुलताई को जिला बनाने की मांग पर कर रहे राजनीति▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai Political: मुलताई को जिला बनाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को विधायक सुखदेव पांसे धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह मुलताई को जिला बनाएंगे। इसे लेकर अब भाजपा विधायक सुखदेव पांसे पर हमलावर हो गई है।

भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने कहा कि जब कॉंग्रेस की 15 महीने की सरकार थी और सुखदेव पांसे मंत्री थे तो उन्होंने मुलताई को यह कहकर जिला बनाने से मना कर दिया था कि छोटा जिला बनाने से नुकसान होगा। जबकि उस समय यदि श्री पांसे चाहते तो एक दिन में मुलताई को जिला बनाने की घोषणा हो सकती थी। लेकिन, उन्होंने मुलताई के साथ छलावा किया है।

Multai Political : पूर्व मंत्री पांसे पर बीजेपी हमलावर, कहा- मुलताई को जिला बनाने की मांग पर कर रहे राजनीतिगणेश साहू ने कहा कि गैर राजनीतिक मंच पर आज विधायक ने राजनीति की है। अगर मुलताई को जिला बनाने की इतनी ही चिंता होती तो मंत्री बनने के बाद सबसे पहला काम वही करते। उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज वह सभी को सफाई देते हुए फिर रहे हैं। यह आंदोलन गैर राजनीतिक आंदोलन है।

श्रीमती वर्षा दिनेश गडेकर ने कहा कि यहां अपनी राजनीति की दुकान विधायक को नहीं चलाना चाहिए। विधायक जी चुनाव प्रचार करने में लगे हैं, वो भी गैर राजनीतिक मंच पर जहां साफ-साफ लिखा हुआ है कि राजनीति छोड़कर प्रवेश करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News