Multai News : इस कारण से हुई थी मोरों की मौत, पीएम में हुआ खुलासा

Multai News : मुलताई ब्लॉक के ग्राम खापा खतेड़ा के खापा में मोरों की हुई मौत के मामले का खुलासा हो गया है। मृत मोरों का वन विभाग द्वारा मुलताई लाकर पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें मोरों को जहर देकर शिकार किए जाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

Multai News : इस कारण से हुई थी मोरों की मौत, पीएम में हुआ खुलासाMultai News : मुलताई। ब्लॉक के ग्राम खापा खतेड़ा के खापा में मोरों की हुई मौत के मामले का खुलासा हो गया है। मृत मोरों का वन विभाग द्वारा मुलताई लाकर पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें मोरों को जहर देकर शिकार किए जाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

ऐसे में वन विभाग ने संभावना जताई है कि आवारा कुत्तों द्वारा मोरों के झुंड को घेर कर उन्हें मारा गया होगा। विभाग की टीम ने मौके से 4 मोरों के अवशेष बरामद कर पीएम के लिए लाए थे। विभाग का कहना है कि मौके से 4 मोरों के अवशेष ही मिले थे।

गौरतलब है कि विभाग को सूचना मिली थी कि खापा गांव में एक खेत के पास दर्जनों की संख्या में मृत मोर पड़े हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने आशंका जताई थी कि कहीं मोरों का शिकार तो नहीं किया जा रहा है। (Multai News)

सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने मौके से अवशेष बरामद कर पीएम कराया। इसके बाद उनका विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया है। इस बात से विभाग ने भी राहत की सांस ली है कि मोरों का शिकार जैसी कोई बात नहीं है। (Multai News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *